रोजगार प्राप्ति का मंत्र साधना

जीवन के लिए उत्तम होना जरूरी है लेकिन व्यक्ति की काबिलियत होने पर भी अपने कार्य क्षेत्र में उसको योग्य पद नहीं मिल पाता है, कई प्रकार की बाधाएं आती हैं, कहीं योग्य जगह मिलती है तो वेतन नहीं मिलता । इस साधना का मुख्य उद्देश्य है कि उन्हें यथा-योग्य काम मिले जो कि भविष्य में उनकी प्रगति के लिए एक आधार स्तंभ बने । इस साधना से काम मिलने में आने वाली समस्त अड़चनें दूर होती हैं, इस साधना से नौकरी से संबंधित समस्त व्यवधान समस्या दूर होती हैं ।

रोजगार प्राप्ति का मंत्र साधना

  • इस साधना को करने की विधि
  • यह साधना सोमवार से प्रारंभ करनी होती है रात के 10:00 बजे के बाद।
  • दिशा उत्तर होती है रात्रि में स्नान करके सफेद कपड़े धारण किए जाते हैं और सिर ढका जाता है हाथ में कलावा, माथे पर तिलक लगाया जाता है, आसन लाल रहता हैं ।
  • इस साधना में किसी भी रक्षा मंत्र की कोई जरूरत नहीं होती है ।
  • सर्वप्रथम गणेश जी का ध्यान करके उनकी पूजा की जाती है जिनके गुरु हैं वह गुरूमंत्र की 21 जाप करें, जिनके गुरु नहीं है वह शिव जी का पूजन करके “ओम नमः शिवाय:” की एक माला जाप करें माला रुद्राक्ष पांच मुखी होगी ।
  • इस साधना से 100 पर्सेंट आपको सफलता मिल सकती है अगर यह विधि विधान से की जाती है तो।
  • इस मंत्र की पांच माला रात को 10:00 बजे के बाद 21 दिन तक करनी है संकल्प के साथ ।
  • इन साधना में रात्रि में भोजन करने से पहले थोड़ा खाने का पदार्थ गाय को खिलाना चाहिए ऐसा करने के बाद ही भोजन करें अगर यह संभव नहीं हो तो रात्रि में भोजन ना करें इस साधना को संपन्न करने के बाद माला को विसर्जित नहीं करना चाहिए तथा माला को गले में धारण रखना चाहिए।

मँत्र

।।ॐ सोमाबती भगवती बरकत देहि उत्तीर्ण
सर्व बाधा स्तंभय रोंशीणी इच्छा पूर्ति कुरु कुरु
कुरु सर्व वश्यं कुरु कुरु कुरु हूं तोशीणी नमः।।

आपकी मनोकामना पूर्ण हो इस आशा के साथ इस मंत्र का जाप बताया है, बताई हुई विधि के साथ पूर्ण करने पर आशातीत फल प्राप्त होता है इसमे कोई संदेह नहीं है ।

Leave a Reply