Saas ko vash me karne ke liye totka

अगर आपकी सास आपके हर काम करने के बाद भी कही ना कही किसी ना किसी बात पर आपको ताना मरती है की तूने ये नही किया तूने वो नही किया आने दे बेटे को तुझे सबक सिखाती हूँ | कई बार सास अपने बेटे के घर पर आते ही उसे तंग करती है की बहु ऐसे है बहु वैसे है वो मेरा कहना नही मानती इस तरह सास बहु के खिलाफ भड़काती है जिस कारण पति- पत्नी में खटास पैदा होती है | इसको ध्यान में रखते हुए हम आज आपके लिए लेकर आये है बहुत बार आजमाया हुआ और १००% असरकारक सास को वश में करने का टोटका |

Saas ko vash me karne ke liye totka

अगर आपकी सास आपको घर में सुख शांति से रहने नही देती तो आज हम आपको यह टोटका जो बताने जा रहे है यह उन बहन बेटियों के लिए जिसे कर के वो अपनी सास को वशीभूत कर सकती है | इस टोटके को करके वह बहन बेटियां चैन की साँस ले सकती है और घर पर राज कर सकती है |

After taking the name of Saas Bahu’s relationship, everyone starts to feel a strange feeling about them, why is that so? The bond of relationship between mother-in-law and daughter-in-law is very fragile. There are very few homes where there is good between mother-in-law and daughter-in-law. Some people believe that before starting a relationship, they begin to hate minds with their mother-in-law or daughter-in-law, both of them consider themselves right. While both of them have to try to improve themselves by knowing the reasons given below to improve their Relationship.

When daughter-in-law holds feet in the house for the first time, she feels proud. But what happens in a few days that the relationship of mother-in-law and daughter-in-law gets spoiled? Mother often thinks that after the marriage her son has changed and now she is just thinking about her wife and her house. That is why the mother-in-law starts taunting her daughter-in-law. In such a situation, when the son responds to his mother with the daughter-in-law, the relationship starts to worsen.

Saas ko vash me karne ke liye totka

Nowadays, more than one daughter-in-law is employed, which does not make any difference to your life at the beginning and after marriage. But if you are not able to help mother-in-law in the kitchen while going to the office, then the situation starts to worsen. When the mother-in-law speaks of handing her hand in the work, the daughter-in-law tells her a busy schedule, Pique starts. Saas Ko Vash Me Karne Ke Liye Totka, Upay

विधि:

जब आपकी सास सो जाये तो आप चोरी छिपे धीरे से सास के ३ साबुत लम्बे बाल काट ले । अब सास के इस्तेमाल किये हुए कपड़ो में से एक छोटा सा टुकड़ा काट ले । अब आप एक मिट्टी का कोई बर्तन लेकर उस में एक कपूर की टिक्की जला दे । इस के साथ ९ लौंग रख कर धीरे-धीरे जलने दे । सास का जो आपने कपडे का टुकड़ा काटा था उस को भी जला दे । अब हम आपको एक सिद्ध मंत्र देंगे जो आपको अपनी सास का नाम ९ बार लेकर साथ-साथ मंत्र पढना है ।

अब इस की राख बनने तक रुकिए और इसे इक्कठी कर के काले रंग के कपडे में डाल कर सास के बाल से बाँध कर उसे किसी मिट्टी के कुल्हड़ या हांड़ी में रख कर ३ बार फूंक मार के ढक्कन रख दे । इसे घर की किसी ऐसी जगह पर रख दे जहा आप के अलावा किसी की नज़र न जाये ।

यह आजमाया हुआ ऐसा टोटका है की इसके करने के बाद आप देखेगे की ३-७ दिन में आपकी सास के व्यवहार में बदलाव नज़र आने लगेगा । सास आपसे प्यार से बात करेगी और आपको जिन्दगी भर अपनी बेटी की तरह रखेगी ।

Leave a Reply