हम अक्सर काली मिर्च को सिर्फ एक खाद्य सामग्री के रूप में ही देखते हैं पर बहुत ही कम लोग शायद इस बात को जानते होंगे कि साधारण से दिखने वाली काली मिर्च में भी कई दिव्य शक्तियां हैं जिनका उपयोग करके मनुष्य अपनी कई सारी परेशानियों का निवारण कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में तो काली मिर्च का अहम स्थान है, पर तंत्र शास्त्र में भी या तांत्रिक गतिविधियों में भी काली मिर्च का बहुत अहम स्थान है. काली मिर्च के टोटके/kali mirch ke totke का उपयोग करके आप अपने जीवन में आ रहे धन की कमी, प्रेम संबंध मनमुटाव या नौकरी में दिक्कत आदि समस्याओं का निवारण आसानी से कर सकते हैं.
Kali Mirch Ka Totke
अगर बार-बार मेहनत करने के बाद भी आपके जीवन में सफलता नहीं आ रही है या कोई भी कार्य में रुकावट आ रही है तो आप नीचे बताए गए इन टोटकों का इस्तेमाल करके अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए किसी भी दिन पांच काली मिर्च के दाने ले उसके बाद इन पांचों काली मिर्च को अपने सर के ऊपर से 7 बार वार ले, फिर किसी भी एकांत स्थान पर ले जाकर 4 काली मिर्च को चार दिशाओं में फेंक दें और एक काली मिर्च को ऊपर की दिशा में फेंक कर बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं आपके जीवन में आने वाले रुकावटें दूर हो जाएगी.