काली हल्दी के वशीकरण टोटके

काली हल्दी के वशीकरण टोटके

क्या काली हल्दी के वशीकरण टोटके से वाकिफ है? पीली हल्दी के गुणों से हम सब वाकिफ है पर काली हल्दी के उपाय बहुत कम लोग जानते है। जब सफ़लता असफ़लता बन जाए, घर में धन की वृद्धि रुक जाए। ऐसे में जो लोग काली हल्दी के उपायों को जानते है वो सरल टोटको से किसी का नुकसान किये बगेर यह प्रयोग में लाते है।

काली हल्दी के उपाय

आप सबने पीली हल्दी के बारे में तो सुना ही है परन्तु काली हल्दी भी पाई जाती है। काली हल्दी का प्रयोग ज्योतिष तथा तंत्र-मंत्र में विशेष रूप से किया जाता है। यह अनेकों प्रकार के बुरे टोने-टोटकों को दूर करती हमें दुर्भाग्य से बचाती है।

काली हल्दी का प्रयोग बड़ा ही सहज है। इसके लिए केवल आपको घर से निकलने के पहले काली हल्दी का टीका सिर पर लगाना होगा फिर आपके काम में सफलता सुनिश्चित रूप से प्राप्त होती है।

बुरी नजर से व्यापार को ऐसे बचाएं

अगर आपके काम को बुरी नजर लग गई हो अथवा आपका व्यापार नहीं चल रहा हो तो इसके लिए एक बेहद ही आसान सा उपाय है जिसे करने पर आपका व्यवसाय चलने लगेगा तथा सभी तरह की भाग्य संबंधी बाधाएं भी समाप्त हो जाएंगी। इसके लिए रविवार के दिन दोपहर के समय पांच कागजी नींबू काटकर व्यवसाय स्थल पर रखकर उसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च, एक मुट्टी पीली सरसों रख दें। अगले दिन जब दुकान या व्यवसाय स्थल खोलें तो सभी सामान कहीं दूर जाकर सुनसान स्थान पर दबा दें।

इंटरव्यू में सफलता के लिए उपाय

इसके लिए सबसे आसान उपाय यही है कि गणेशजी को मनाया जाए। आप किसी भी बुधवार को सुबह गणेशजी के मंदिर में जाएं तथा वहां बैठकर गणपति अर्थवाशीर्ष का पाठ करें और उनकी पूजा में चढ़ाए गए पुष्पों में से एक पुष्प उठाकर अपनी जेब में रख लें। इस उपाय से इंटरव्यू में सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

गोमती चक्र के उपाय

ज्योतिष में गोमती चक्र को बेहद ही आवश्यक वस्तुओं में माना गया है। यह नदी तथा समुद्र के किनारों पर मिलने वाला एक साधारण सा परन्तु बेहद महत्वपूर्ण पत्थर हैं। यदि आपको पैसे की समस्या आ रही है तो 5 गोमती चक्र अपनी तिजोरी या पैसे वाली अलमारी में रखें, धन की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा अगर कोई शत्रु बिना वजह आपको दुखी कर रहा है तो शत्रु के नाम में जितने अक्षर हैं, उतने गोमती चक्र लेकर उन पर अपने दुश्मन का नाम लिखकर उन्हें जमीन में दबा दें, आपके शत्रु आपसे हारने लगेंगे।

शनि दोष ऐसे दूर होगा

अगर आपकी कुंडली में शनि का दोष चल रहा है अथवा शनि की दशा चल रही है तो शनिवार को स्नान करते समय इस उपाय करने से शनि ग्रह से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इसके लिए आप शनिवार को प्रात ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत होकर पूरे शरीर पर तेल की मालिश करें। इसके बाद नहाने के पानी में थोड़े से काले तिल डालकर उससे स्नान करें। स्नान के बाद किसी शनि मंदिर में तेल का दान करें। शीघ्र ही आपकी शनि से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

तेज दिमाग के लिए उपाय

मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। उनकी आराधना से समस्त दुर्बुद्धियों का नाश होकर व्यक्ति को सौभाग्य तथा बुद्धि की प्राप्ति होती है। इसके लिए आपको केवल इतना सा करना है कि रोज सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं तथा कुश के आसन पर बैठकर तुलसी की ही माला से निम्न मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें।

सर्वस्य बुद्धिरूपेण जनस्थ ह्रदि संस्थिते। स्वर्गापवर्गके देवि नारायाणि नमोस्तुते।।

रोगों से मुक्ति के लिए उपाय

भगवान महादेव की कृपा से मरते हुए को भी जीवनदान मिल सकता है। उनके महामंत्र ऊँ नमः शिवाय तथा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से उनके भक्तों के सभी रोग दूर हो जाते हैं। यदि विशेष आवश्यकता आ गई हो और जीवन समाप्त होने का ही भय बन गया हो तो ऐसी स्थिति में रोज रात को शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाते हुए “ऊँ जूं सः” मंत्र का जप करना चाहिए। इससे बड़े से बड़ा मारण योग भी टल जाता है।

परिवार में सुख- शांति के लिए उपाय

घर में कलह तथा वाद-विवाद बढ़ने पर अशांति फैल जाती है। इसके बचने के लिए रोज सुबह सूर्योदय के समय घर के पानी पीने के मटके के एक लोटा जल लें तथा मन ही मन ऊँ शांति ऊँ बोलते हुए उस लोटे के जल को पूरे घर में छिड़क दें। इस दौरान किसी से कोई बात न करें। कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा।

  • यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरंतर अस्वस्थ्य रहता है, तो प्रथम गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर गाय को खिला दें। यह उपाय लगातार तीन गुरुवार करने से आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।
  • यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई है, तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
  • किसी की जन्मपत्रिका में गुरु और शनि पीडि़त हैं, तो वह जातक यह उपाय करें- शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर तिलक लगाने से ये दोनों ग्रह शुभ फल देने लगेंगे।
  • यदि किसी के पास धन आता तो बहुत किंतु टिकता नहीं है, उन्हें यह उपाय अवश्य करना चाहिए। शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिंदूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। यह उपाय करने से धन रुकने लगेगा।
  • यदि आपके व्यवसाय में निरंतर गिरावट आ रही है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौडि़यां बांधकर 108 बार ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेव नमः’ का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में प्रगतिशीलता आ जाती है।
  • यदि आपका व्यवसाय मशीनों से संबंधित है और आए दिन कोई महंगी मशीन आपकी खराब हो जाती है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केसर व गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक बना दें। यह उपाय करने से मशीन जल्दी खराब नहीं होगी।
पति वशीकरण टोटके

पति वशीकरण टोटके

अपने पति को वापस पाएं – घर में सुख शान्ति लाएं – एक समय था जब लोगों की शादी बचपन में पांच-छे साल की बहुत ही कच्ची उमर में कर दी जाती थी। बड़े-बूढ़े आपस में तय कर लेते थे की क्या सही रहेगा और कहाँ रिश्ता पक्का करना चाहिए। पर यह प्रथा पहले पिछड़ने लगी और फिर पूरे विश्व में बंद कर दी गई।

आज के समय में लोग रिश्ते के एहमियत समझने से पहले ही रिश्तों को जोड़-तोड़ देते हैं और सोचते हैं की पहले भी ऐसा ही था। पर ऐसा बिलकुल नहीं था, आज कल की तड़क-झड़क में लोग पवित्र बंधन को भूल बैठते हैं। लोग ये समझने में असमर्थ हैं की उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

पति वशीकरण टोटके

ऐसी ही एक परिस्थिति तब आती है जब हम शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद बहक जाते हैं, अपने साथी को भूल जाते हैं या उससे दूर चले जाने लगते हैं। तब ज़्यादातर औरत परेशान हो उठती है की उसे क्या करना चाहिए, कैसे वह अपने खोये हुए सपने और घर को वापस समय की डोरी में खींच लाएं सोचती हैं।

जवाब देने के लिए आज मैं आपके समक्ष यहाँ कई ऐसे उपाय और टोटके बतऊँगा जिनसे समय के प्रवाह को समझ कर उसे बाँधने की कोशिश की जा सकती है।

  • पहला तरीका है की आप किसी सप्ताह के शुक्रवार को श्री कृष्ण की पूजा करें। रात को जब आपके पति सोने के लिए जाएं तो आप तीन इलायची लेकर अपने ऊपर उसे छूआ लें, फिर उसे अपने पति के पास रख दें। सबेरे जब आप दोनों उठें तो वह इलायचियाँ लेकर चाय में पीस कर मिला दें। यह कार्य दो-तीन सप्ताह तक करें तो फर्क पड़ेगा।
  • कई बार कुछ होने से पहले होने के बारे में डर से इतना प्रभाव पड़ता है की बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। जैसे की जब आप को शक होता है की आप का पति किसी और के साथ सम्बन्ध में है तो उससे उत्पन्न पीड़ा असल होनी से बहुत ज़्यादा होती है। पर आप घबराइये नहीं, हमारे पास इसका उपाय है।
  • नारियल,थोड़े धतूरे के बीज और कपूर पीस कर एक पाउडर बना लें। फिर उसमें शहद मिला कर लेप बना लें। अब इस लेप को किसी तरह अपने और अपने पति के लगा दे तो आपका पति आपको छोड़कर नहीं जायेगा।
  • कई बार यह दिक्कत पत्नी की तरफ कम आकर्षण होने से भी होती है, इसके लिए शुक्ल पक्ष यानी चन्द्रमा के बढ़ने वाले १५ दिन में पड़ने वाले रविवार को ६ लौंग ऐसी जगह रखें जहाँ पसीना आता हो, इसके बाद इन लौंग को पीसकर चूर्ण बनाकर धुप में अच्छे से सुख लें। फिर इस लौंग को अपने पति को किसी चाय या शरबत में मिला के पिला दें तो उसका आकर्षण आपके प्रति वापस जागृत हो उठेगा।
  • अगर आपको या आपकी किसी संगिनी के पति को किसी और औरत ने अपने वश में कर लिया है, या वह उसके ख़यालों में खोया रहता है, तो फिर आप उस इंसान को वापस खींचने के लिए किसी बृहस्पतिवार के दिन रात के १२ बजे का इंतज़ार करें और फिर उस आदमी के सोते हुए शरीर की शिखा यानी सर के थोड़े से बाल काट लीजिये। आप इन बालों को फिर जला दें और फिर पाँव से कुचल दें। कुछ दिन के बाद वह व्यक्ति जिसके बाल काटे थे अपनी पत्नी के पास खिंचाव महसूस करेगा।
  • चोटी के बाल काट कर उन्हें जलाने की बजाए छुपा के रखा भी जा सकता है
  • एक सरल उपाय है की आप अपने पति के साथ खाना खाते समय, अपनी थाली का कुछ खाना उसकी थाली में रख दें, कुछ दिनों में आकर्षण वापस जागृत होगा।
  • एक थोड़ा जटिल उपाय है की आप शनिवार की आधी रात को घर में सात लौंग लें, फिर उस पर अपने पति का नाम लिख कर २१ बार जोर से फूंक मारें और आने वाले अगले रविवार को इन्हें जला दें। यह कार्य अगर ७ बार किया जाये तो लाभ होता ही है। इसको करने के बाद आपको अपने पति के व्यवहार में फर्क महसूस होगा।

जो कार्य अभी बताया गया था यह किसी को भी वशीभूत करने में कारगर रहेगा।

  • अगर आपके पति से आपका हर रोज़ लड़ाई-झगड़ा होता है और घर का माहौल खराब है, वह किसी और औरत के साथ मेल-मिलाप करना चाहता है तो फिर घर के अंदर रविवार के दिन अपने बैडरूम और पूरे घर में गूगल की धूनी जलाएं।
  • शुक्ल-पक्ष के रविवार को बेल से नाहा लें, उसके बाद पूजा कक्ष या स्थान पर जाएं। एक थाली में केसर से स्वस्तिक बना दें और गंगाजल से मोती का शंख प्रतिष्ठिट करें। अब धुप-दीप-आरती-अर्चना करें और बताशे आदि चड़ाएं।
  • एक और सटीक उपाय जो पति वशीकरण टोटके लिए है है – पहले एक घी का दीपक जला दें, फिर एक स्फटिक की माला ले कर उस पर इस मंत्र का जाप करें – ‘ऊं हृीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा’, यह माला प्रतिदिन रोज़ एक बार तब तक कर सकते हैं जब तक कार्य संपन्न न हो।
  • एक बहुत ही कारगर पर जटिल उपाय है ४३ दिनों तक चंडी पाठ/ देवी महात्मय करें। यह पुस्तक किसी भी धार्मिक पुस्तकों की दूकान पर मिल जाएगी, इसे ले आएं, नहा-धो कर पूजा करें, अर्चना करें और फिर एकांत पा कर ही चंडी पाठ शुरू कर दें।
  • डॉलफिन मछलियां अगर एक जीवन साथी अपने साथी को दे तो उन दोनों में प्यार और स्नेह बढ़ता है। इसी तरह फेंग शुई जो की चीनी वास्तु शास्त्र है के हिसाब से देखें, तो मंदारिन बत्तख का जोड़ा अगर भटके पति-पत्नी को भेंट किया जाये तो उससे उन दोनों में स्नेह बढ़ेगा।
  • एक और सर्वज्ञ उपाय है की सफ़ेद रत्ती या गुंजा को पीस कर उसका तिलक लगाएं, इससे आपका पति ही नहीं बल्कि आस-पास के सब लोग वशीभूत हो जायेंगे और आपकी बात मानेंगे।
  • अगर सूर्य ग्रहण के समय सहदेवी पेंड़ की जड़ या सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाया जाये तो देखने वाला वशीभूत हो जायेगा।
  • प्रियंगु और राई को अगर “ह्री” मंत्र से अभिमंत्रित करके किसी के ऊपर दाल दिया जाये तो वह वशीभूत हो जायेगा, जिससे आप अपने घर को वापस पुराने जैसा हरा-भरा एवं खिला हुआ पाएंगी।

इस तरह मैंने आपके समक्ष कई टोटके पति के वशीकरण के लिए रखे हैं, मैं आशा करता हूँ की आप इनका सही उपयोग ही करेंगे|

उल्लू तंत्र सिद्धि तांत्रिक प्रयोग

उल्लू तंत्र सिद्धि तांत्रिक प्रयोग

उल्लू वशीकरण तंत्र सिद्धि तांत्रिक प्रयोग हिन्दू धर्म में दूसरा पवित्र पक्षी उल्लू को माना जाता है लेकिन कुछ लोग अपनी गलत धरना के चलते उल्लू से डरते हैं । किन्तु यह गलत है , क्योकि माता लक्ष्मी का वाहन है और यदि हम उल्लू का अनादर कर रहे है तो इसका मतलब हम माता लक्ष्मी का अपमान कर रहे है । हिन्दू धर्म में उल्लू को समृद्धि और धन का प्रतिक माना जाता हैं । लोग उल्लू से इसलिए डरते हैं की वो डरावना दिखता है । कुछ लोग हद तब कर देते हैं जब वो अपने ही करीबी को उल्लू की तरह दिखने के कारण उन्हें मुर्ख कहकर संबोधित करते हैं । लेकिन वास्तव में यह गलत है ।

उल्लू तंत्र सिद्धि तांत्रिक प्रयोग

उल्लू का महत्व तंत्र साधना में बहुत है । तंत्रशास्त्र के अनुसार उल्लू की विवेकशीलता और उससे मिलने वाले लाभकारी परिणाम से इनकार नहीं किया जा सकता है । इसमें कई रहस्मयी शक्तियां छिपी है । ग्रीकवासी आदिकाल से उल्लू को सौभाग्य , धन और समृद्धि का प्रतिक मानते हैं । जबकि पूरा यूरोप उल्लू को काले जादू के मुख्य अंग के रूप में माना जाता हैं चीनी फ्रेंग्शुई में अगर उल्लू सौभाग्य और सुरक्षा का प्रतीक है तो जापानियों की नजर में उल्लू उनकी मुसीबत में रक्षा करता है । और अगर यदि भारत में इस तंत्र की बात करें तो यहां यह विधा बहुत ही प्रचलित है । इसमें कई चमत्कारी अचूक तांत्रिक शक्तियां है । यह माना जाता है की उल्लू के हाव -भाव , बोली और उड़ान भरने की स्थिति से भूत,भविष्य और वर्तमान की घटनाओं का पता लगाया जा सकता है । ज्योतिषशास्त्र के अनुसार उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन है जो शुक्र गृह की अधिष्टात्री है , जबकि उल्लू राहु के घर का प्रतिनिधित्वि करता है तथा कुंडली में इसका सुनिश्चित घर छठा स्थान का है । हालांकि इसका तीसरे , छठे और आठवें घर में होना शुभ माना गया है । इसलिये उल्लू की महत्वता मनुष्य के जीवन में बनी रहती है , जिसे भविष्य सूचक के नज़रिये से देखा जाता है|

उल्लू के माध्यम से वशीकरण टोटके निम्नलिखित है :-

  • वशीकरण के लिए की गए उपायों में उल्लू के पंख की राख को कसूरी के साथ घिसकर शरीर पर लगाने से अचूक परिणाम मिलता है| इसके अतरिक्त उल्लू की बली की के बाद उसका सूखा मांस खिला दिया जाये , तो वह काफी विचलित हो जाता है और उसकी शांति भंग हो जाती है|
  • उल्ली के रीढ़ की हड्डी को केसर , कस्तूरी और कुमकुम के साथ घिसकर बनायें गए मिश्रण का तिलक वशीकरण के लिए उपयोगी है । इसे लगाकर रूठी पत्नी को मनाया जा सकता है या प्रेमिका को वशीभूत भी किया जा सकता है |
  • कौवें और उल्लू की विष्ठा को एक साथ मिलाकर गुलाब जल के साथ घोटने के बात उसका तिलक अपने माथे पर लगाए । यह लगाकर आप जिसके भी सम्मुख जाओगे वो आपके वश में हो जायेगा |
  • उल्लू के तंत्र में उसके अंगों को तांत्रिक साधना के लिये कई तरह से उपयोग में लाया जाता है । उल्लू के नाखून , पंख , पंजे, चोंच तंत्र सिद्धि के काम में लाये जाते हैं| इसकी पूजा रात महानिशिफ काल में होती है ।
  • उल्लू पक्षी का एक पंख लेकर उसे अपने सामने रखकर “ॐ उल्लिकान विदेशय फट ” मंत्र का जाप १०० बार करके उसे जिस घर में भी फेंक दिया जाए वहां पर कलह हो जाता है ।

उल्लू वशीकरण के टोटके निम्नलिखित है :-

धन की प्राप्ति के लिए उल्लू की तस्वीर लगाने और उसकी दीपावली की शाम पूजा करने का शुभ परिणाम होता है ।
धन रखे जाने वाले स्थान पर उल्लू की तस्वीर रखना एक साधारण टोटका है , और इसे घर में आर्थिक लाभ के अवसर बनते है ।
पक्षी तंत्र के अनुसार उल्लू धन का संकेत देने वाला है । जहां भी खजाना छिपाकर रखा होता है या गड़ा हुआ रहता है , वहां उल्लू पाएं जाते है ।

दीपावली पर उल्लू तंत्र के कुछ उपायों को करके आप अपने कार्यों में आ रही बाधाओं को हटा सकते है उल्लू तंत्र के सिद्ध उपाएँ है :-

घर में किसी भी प्रकार की बाधा हो तो दीपावली की रात में निम्नलिखित मंत्र उल्लू पर विराजी या उल्लू के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष लाल चन्दन की माला से १००० बार जाप करें । इससे हर प्रकार की बाधा दूर होगी ।

मंत्र :-

“ॐ नमो कालरात्रि सर्वभूतबाधा, किया कराया,
नजर ,ढीठ पलायन कुरु कुरु हूं फट सवाहा” ।

सर्वप्रथम स्नानादी से निवृत होकर साफ़ – सुथरी जगह एक ऊन का आसन लेकर उस पर स्वयं विराजित होकर बैठे फिर उल्लू के साथ लक्ष्मी की तस्वीर को सामने रखे । जहां तक हो सके शंख की माला या कमलगट्टे की माला लेकर निम्न मंत्र का जाप करे , लाभ अवश्य ही मिलेगा ।

मंत्र :–

“ॐ नमो उल्लुकवाहिनी विष्णु प्रिया भगवती लक्ष्मी दए
मम दुर्भाग्यनाशाय नाशाय सौभाग्य – वृद्धि कुरु – कुरु
श्रं श्रै श्रौ फट् सवाहा ।”

तंत्र शास्त्र के अनुसार उल्लू से जुडी कुछ बातें निम्नलिखित हैं:-

यदि सपने में उल्लू को अपने ओर आतें हुए देखा है तो उसे शुभ माना जाता है । और यदि स्वप्न में उल्लू दूर जाता हुआ दिखाई देता है तो यह घर में आग लग जाना , चोरी हो जाना , व्यापार में घाटा होने का संकेत देता है ।

हिन्दू धर्म में ज्योतिषशास्त्र और तंत्रशास्त्र के अनुसार शगुन अपशगुन की मान्यता सदियों से चली आ रही है । उल्लू से जुड़े कुछ शकुन -अपशगुन निम्लिखित है :-

यदि उल्लू रात में यात्रा कर रहे व्यक्ति को होम – होम की आवाज करता हुआ मिले तो शुभ फल मिलता है , क्योंकि इसी प्रकार की ध्वनि यदि वह फिर करता है तो उसकी इच्छा रमण करने की होती है ।

यदि उल्लू किसी के घर बैठना प्रारम्भ कर दे , तो वह घर कभी भी उजड़ सकता है और उस घर के मालिक पर कोई विपति आने की सम्भावना बढ़ जाती है । दक्षिण अफ्रीका में उल्लू की आवाज को मृत्युसूचक माना जाता है । वही चीन में उल्लू दिखाई देने पर पड़ोसी की मृत्यु का सूचक माना जाता है ।

हिन्दू धर्म में ऋषियों ने बड़े ही गहन आवलोकन और अध्यन्न के बाद ही उल्लू को देवी लक्ष्मी के वाहन होने की बात को कहा जाता था । उल्लू के तंत्र में उल्लू की बली देने के विषय में कहा गया हैं की इससे धन की देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है ।

मुकदमा जीतने के टोटके

मुकदमा जीतने के टोटके

मुकदमा में विजय का उपाय/मंत्र, कोर्ट केस जीतने के उपाय, मुकदमा जीतने का मंत्र- कोर्ट, कचेरी, मुकदमा ऐसी बात है जिसमे कोई भी इंसान नहीं फसना चाहता। मुकदमे-बाजी नयाय पाने की एक लंबी प्रक्रिया ही नहीं है बल्कि, वो मिलने वाला नयाय उस व्यक्ति की पूरी ज़िंदगी के मायने बदल देता है। ऐसे मे आज हम आपको इससी मुद्दे से जुड़े कुछ मंत्र-साधना व अन्य ऐसे उपाय भी बताएंगे जिनके इस्तेमाल से साधक अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को जीत सकता है। जी हाँ यानि कई बार देखा भी गया है की एक साधारण व्यक्ति बिना गलती के भी समस्या मे फ़सता चला जाता है। ऐसे मे वो नीचे बताए जाने वाले उपायों को अपना सकता है।

मुकदमा जीतने के टोटके

हम आपको वो मंत्र बताते है, जिसके प्रयोग से आप जज, वकील से लेकर विपक्षी को अपने पक्ष मे करके मुकदमा जीत सकते है। मंत्र है: “नीली-नीली,महानीली (शत्रु/वकील/जज का नाम) जीभी तालू सर्व खिली ,सही खिलो तत्क्षणाय स्वाहा”। इस साधना को करने के लिए सबसे पहले आप एक नीले या काले रंग का आसान बिछा ले व नीले रंग का वस्त्र धारण करके दक्षिण दिशा की ओर मुख करने बैठ जाये। इस साधना को आधी रात को करना होता है। जहां बैठे है उसके सामने छिन्नमस्ता यंत्र और गुरु यंत्र को स्थापित करले। अब बताए गए मंत्र का हकीक की माला से 21 माला जप करे। ऐसा करके ये मंत्र सिद्ध हो जाता है। फिर जब भी किसी मुकदमे की सुनवाई के लिए कोर्ट जाने वाले हो तो उससे पहले इस मंत्र का 3 माला जप करले। ऐसा करके आप मुकदमे को अपने पक्ष मे कर सकते है।

एक अन्य मंत्र ये भी है: ” ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं सौं गं महोदराय महागणपतये नमः”। मंत्र जाप करके उक्त मूल को एक चाँदी के ताबीज में भर ले और एक लाल कपडे में सिलकर उसे अपने गले में पहन ले। फिर ऊपर बताए गए मंत्र का हरदिन 3 माला जप करें। इसके बाद जिस दिन सुनवाई हो उस दिन सुबह मन्त्र का 3 माला जप करे। ऐसा करके आप फैसले को अपने हक़ मे कर सकते है। इसके अलावा आपको हम एक और मंत्र बताते है- “ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा”। ये मंत्र जाप आपको त्रयोदशी मे पड़ने वाले पुनर्वसु नक्षत्र मे करना है। सुरही के चर्मासन पर आप किसी सरिता/प्रवाह के पास मूंगे की माला से बताए गए मंत्र का जप करके इसे सिद्ध करे। फिर सुनवाई वाले दिन 7 बार मंत्र जप करके कोर्ट जाये। ऐसा माना गया है की इसके बाद आप अवश्य वो मुकदमा जीतेंगे।

अब आपको केस जीतने की दिशा मे एक खास टोटका भी हम आपको बताते है। जिसको आप मंगलवार के दिन करे। हर शाम 4-5 बजे के समय आप गेहूं की रोटी का चुरा बनाकर उसमे देशी घी और चीनी मिला ले और उसे कौओं को खिला दे। ऐसा आपको तब-तक करना होगा जब तक वो केस चल रहा है। जिनह कौओं को आप वो रोटी खिला रहे है उनही मे से किसी एक का एक पंख लेकर सुनवाई वाले दिन अपनी दाईं जेब में रख ले। इसके साथ होने से केस जीतने की संभवना होगी। ध्यान दे केस जीत जाने के बाद इस काम को एक दम से न छोड़े बल्कि एक और हफ्ते तक जारी रखे।

मुकदमा जीतने के लिए वैसे आप एक खास टोटका होली के दिन भी कर सकते है। आपको बस इतना करना होगा की होली की आग के कोयले से स्याही बना ले। फिर लोहे की सलाई से मुकदमा नम्बर और दूसरे पक्ष का नाम 7 कागजों पर लिख ले। नाम लिख लेने के बाद उसे लेकर होली की अग्नि के पास जाकर उसकी 7 बार परिक्रमा करले। हर एक परिक्रमा करके एक कागज़ को होली की आग में डालकर जला दें। ये ऐसा टोटका है जिसको करके व्यक्ति को अच्छे परिणाम दिखते है। इसके अलावा ये भी माना गया है कि सुनवाई वाले दिन कोर्ट जाने से पहले आप अपनी जेब मे 4 गोमती चक्र रख ले, फिर जो स्वर चल रहा हो वो पांव पहले कोर्ट के अंदर रखे, लेकिन स्वर नहीं सुनाई देने पर दाहिना पैर कोर्ट ले अंदर रखे। मुकदमा जीतने की दिशा मे इस टोटके को भी असरदार माना गया है।

चलिये जानते है एक और टोटके के बारे मे। जिसके अनुसार मुकदमा जीतने के लिए सुनवाई वाले दिन कोर्ट मे गहरे रंग के कपड़े पहने और 1 मुट्ठी तिल के साथ शक्कर मिलाकर श्री हनुमान जी और अपने इष्ट देवता का नाम लेकर केस मे सफलता की कामना करते हुए उस तिल और शक्कर को एक सुनसान जगह डालकर आ जाये। ध्यान रखे वापस आते वक़्त पलटकर उसे न देखे। ऐसा करके आप केस मे अपनी जीत हासिल कर सकते है।

जैसा की हम सभी ही जानते है की जब व्यक्ति किसी भी प्रकार के कोर्ट केस मे फसा होता है, तो उस केस मे जीत पाना उसके लिए कितना जरूरी होता है। दोनों दल पूरी कोशिश करते है की केस को अपने पक्ष मे किया जा सके। पर कई बार केस हाथ से निकलता हुआ देख व्यक्ति तंत्र-मंत्र, जादू-टोटके तक का सहारा लेता है। इसी दिशा मे हमने भी आपको आज ऐसे ही टोटके व मंत्र साधना के बारे मे बताया जिसके द्वारा आप भी अपने किसी अटके हुए केस मामले मे जीत हासिल कर सकते व एक राहतभरी ज़िंदगी जी सकते है।

नौकरी में सफलता के टोटके

नौकरी में सफलता के टोटके

नौकरी में सफलता के उपाय, नौकरी पाने के टोटके, मनचाही नौकरी के उपाय, सरकारी नौकरी पाने के योग- अपने करियर को शुरू करने के लिए हर किसी को नौकरी करनी पड़ती है. करियर की शुरुआत अगर अच्छी नौकरी से हो जाए तो आगे बढ़ने में देर नही लगती. यहाँ पर नौकरी में सफलता के उपाय दिए जा रहे हैं. ये निश्चित ही आपको मनपसंद नौकरी दिलाने में आपकी मदद करेंगे.

नौकरी में सफलता के टोटके

बेरोजगारी एक विकराल समस्या बनती जा रही है. ऐसे में ज़रूरी है कि आप नौकरी में सफलता के उपाय को सटीकता से करें ताकि आपको असफलता और निराशा हाथ न लगे. अपने घर के मंदिर में हनुमान जी का चित्र जिसमे वे सुमेरु पर्वत को हाथ में लिए उड़ रहे हैं उसे लगा दें. ऐसा करने पर आपको नौकरी पाने में शीघ्र ही सफलता मिलेगी.

  • मनचाही नौकरी के उपाय के अंतर्गत नीम्बू का प्रयोग भी काफी उपयोगी होता है.
  • इस प्रयोग के अंतर्गत एक बेदाग नीम्बू लें और फिर उसे चाकू से 4 भागों में विभाजित करें.
  • अब दिन ढलने के बाद किसी चोराहे पर जाकर बिना कुछ बोले इस टुकड़ों को चारों दिशाओं में फैंक दें.
  • इस उपाय को 40 दिन तक करने पर मनचाही सरकारी नौकरी पाने के योग बनने लगते हैं.
  • नौकरी में सफलता के उपाय करने में नीम्बू का एक ओर असरदार प्रयोग है.
  • इसके लिए एक नीम्बू लें और फिर इसमें 4 लौंग चुभो दें.
  • इसके बाद इस नीम्बू को ‘ॐ श्री हनुमंते नम:’ इस मंत्र से अभिमंत्रित कर लें.
  • अब इसे आप नौकरी के लिए अपने साथ लेकर जाएँ.
  • ऐसा करने पर आपको मनवांछित नौकरी मिल जाएगी.

गाय एक पवित्र पशु है इसलिए आप नौकरी में सफलता के उपाय के अंतर्गत इस तथ्य का लाभ उठा सकते हैं. जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएँ तो गाय को गुड़ और आटा खिलाएं. ये उपाय आपको नौकरी में शीघ्र सफलता दिलाएगा.

  • नौकरी पाने के ये टोटका अपने आप में काफी असरदार है.
  • इसके लिए पीतल के लोटे में थोड़ा गंगाजल लेकर उसमे सोने या चांदी की कोई वस्तु डाल दें.
  • इसके बाद इस लोटे को घर के ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्वी कोने में सिर से थोड़ी ऊंचाई पर रख दें.
  • इस उपाय को करते हुए “ॐ गंगाधराय नम:” मंत्र का जाप करें इससे आपको नौकरी प्राप्त करने में काफी लाभ मिलेगा.

अगर आप नौकरी के तलाश में निकलते हैं या इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो रास्ते में कौवों को रोटी डाल दें. ऐसा करने पर आपको नौकरी में निश्चित ही सफलता मिल जाएगी. कौवों को रोटी खिलाने के बाद पीछे मुड़ कर न देखें.

जब भी आप नौकरी के लिए घर से बाहर निकल रहें हों तो नौकरी में सफलता के उपाय करें. ये उपाय बहुत ही सरल है. इस उपाय में घर की दहलीज़ पर पूर्व की ओर एक मुट्ठी घुघुची रख दें. घर से बाहर निकलते समय इस घुघुची पर पैर रखकर बाहर निकलें और जिस कार्य या नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं उसके बारे में मनन करें. ये नौकरी में सफलता के उपाय बहुत असरदार है.

नौकरी प्राप्त करने के लिए इंटरव्यू का काफी महत्व होता है. इंटरव्यू के लिए जाने से पहले नौकरी में सफलता के उपाय करने से आपका काम बन जाता है. इंटरव्यू के लिए निकलने से पहले नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला कर स्नान करें. इसके बाद घर में पूजा के स्थल पर 11 अगरबत्तियां जला कर नौकरी मिलने की प्रार्थना करें. इंटरव्यू के लिए घर से निकलते समय दायाँ पैर पहले बाहर निकालें.

कई लोगों को अपने इक्छा के अनुसार तबादला नही मिलता. ऐसे में उन्हें दक्षिण दिशा की तरफ़ सिर करके सोना चाहिए. इसके इलावा ताम्बे के दो पात्र लेकर एक में बिल्वपत्र, गुड़ और जल रखें तथा दूसरे पात्र में जल और मिर्च के दाने डाल दें. अब इन पात्रों को सूर्यदेव को अर्पित करके मनचाहे स्थान पर तबादले के लिए प्रार्थना करें. नौकरी में सफलता के उपाय करने में ये उपाय आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा.

आज के समय में हर युवा चाहता है कि वह सरकारी सेवा में जाए. सरकारी नौकरी में सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा वेतन भी मिलता है. सरकारी नौकरी को पाने के लिए कई प्रकार की समस्या आती है जैसे- आप किस वर्ग के हैं, आपकी काबिलियत, सिफारिश, प्रतियोगिता, रिश्वत आदि कई चीज़े आपकी नौकरी को प्रभावित करती हैं.

ऐसी परिस्थियों में सफल होने के लिए आप ज्योतिष का सहारा लेकर आसानी से सरकारी नौकरी पाने की अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं. अगर आपके पास प्रयाप्त योग्यता होने पर भी आपको सरकारी नौकरी को पाने में अड़चन आ रही है तो निम्न उपाय करें.

इस उपाय को करने से पहले विष्णु भगवान का नाम ले कर यज्ञ करें. इसके बाद कुश की सहायता से अपने पितरों की मूर्ति बना लें. इस मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराने के बाद यज्ञ की विभूति लगाकर अपनी सरकारी नौकरी के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने के बाद किसी धार्मिक ग्रंध के एक अध्याय का पाठ करें.

अब इस मूर्ति को आपको बहते जल में विसर्जित कर देना है. इस उपाय को करने के बाद आपको अपनी पसंद की नौकरी मिल जाएगी. जब आपको अपने मन के अनुरूप नौकरी मिल जाए तो ब्राह्मण या गरीब को दान करें या खाना खिलाएं.

अगर आप काफी समय से एक ही पद पर काम किये जा रहे हैं लेकिन आपको पदोन्नति नही मिल रही है तो ये उपाय आजमायें. इसके लिए सात प्रकार का अनाज लेकर इसे चिड़ियों या अन्य पक्षियों को खिलाएं. ऐसा अगर आप नियमित करते हैं तो आपको नौकरी में उन्नति शीघ्र मिल जाती है.

अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो सवा पाव उड़द की दाल का आटा लें. अब इस आटे की रोटियां बना लें. अब एक रुमाल के कर इसमें रोटियों के 11 टुकड़े रख दें. अब इसमें से एक टुकड़ा अलग निकाल लें और उसके भी 11 टुकड़े कर दें. ऐसा करने के बाद इस मंत्र का जाप करें. मंत्र – ॐ नमो महादेवी सर्वकार्य सिद्धिकरनी नमो नम:

इस मंत्र का 100 बार जाप करें और उसके बाद टुकड़ों को उठाकर नदी में विसर्जित कर दें. बचे हुए टुकड़े को तीन भागों में बाँट लें. एक हिस्सा कौवे के आगे, एक कुत्ते के आगे और एक टुकड़ा रास्ते पर डाल दें. ये उपाय 40 दिन तक करने पर आपको नौकरी में अवश्य सफलता मिलेगी.

सरकारी नौकरी की आकांक्षा रखने वाले सोमवार के दिन एक सफ़ेद कपड़ा ले कर इसमें काले चावल बांधकर माँ काली को इसे अर्पित कर दें. ऐसा करने पर आपको शीघ्र ही नौकरी प्राप्त हो जाएगी. ये नौकरी में सफलता के उपाय में बहुत ही कारगर है.