काली मिर्च का प्रयोग कर भी बहुत से कार्य को पूर्ण किया जा सकता है | क्या आप जानते हैं मसाले के रूप में प्रयोग की जाने वाली छोटी सी काली मिर्ची का बड़ा प्रभाव ? आप निश्चित रूप से छोटी सी दिखने वाली इस चीज के प्रभाव से वशीभूत हो जाएंगे | काली मिर्च से धन प्राप्ति के लिए भी बहुत प्रयोग होता है | काली मिर्च का प्रयोग कर किसी को अपने और आकर्षित करने के लिए किया जाता है|
काली मिर्च के वशीकरण प्रयोग/उपाय/टोटके-
- पाँच काली मिर्च और एक नींबू ले | सूर्यास्त के बाद किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर नींबू को काट लें | अब इसमें पांचो काली मिर्च को रख दें | फिर उस व्यक्ति का नाम लेकर जिसे आप वश में करना चाहते हैं इसे रख दें पेड़ के नीचे | नींबू को रखने के बाद वापस घर आ जाए | घर वापस आते वक़्त पीछे मुड़कर नहीं देखना है इस बात का ध्यान रखें | अति शीघ्र ही आपको इस काली मिर्च के वशीकरण के टोटके का फल देखने को मिलेगा | इस क्रिया को आप किसी भी दिन कर सकते हैं |
- किसी एकांत स्थान या नदी के किनारे पांच काली मिर्च के दाने लेकर जाए | इसे अपने सर के ऊपर से वारे २१ बार | अब खड़े होकर चार दानों को एक – एक कर चारो तरफ फेंके और आखिरी बचे हुए पांचवें दाने को वश में करने वाले व्यक्ति का नाम लेते हुए ऊपर की तरफ फेंके | फिर उस व्यक्ति के नाम का १०८ बार उच्चारण करें और वापस घर लौट जाए |
- अगर आप किसी काम के लिए किसी से बात करने जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि अमुक व्यक्ति आपकी बात सुने तो काली मिर्च को ना भूलें |आप अपनी इच्छा पूर्ति के लिए काली मिर्च से वशीकरण के उपाय कर सकते हैं | इसके लिए आपको करना यह है कि उस महत्वपूर्ण काम में जाते वक्त घर के मुख्य द्वार के बीचोबीच एक काली मिर्ची रखें और काली मिर्च को अपने पैरों के नीचे दबााते हुए काम पर निकल जाएं | ध्यान रखें कि मिर्च को पैरों से दबाने के बाद आप वापस घर के अंदर ना जाए |
- काली मिर्च के कुछ दाने ले दीपावली वाले दिन | अब “ॐ क्लीम” बीज मंत्र का जाप करते हुए अपने सर के ऊपर घूमाए | फिर इसे घर के बाहर फेंके दक्षिण दिशा की ओर | आपका शत्रु आपके वश में हो जाएगा |
- शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या की स्थिति में काम बिगड़ रहा है और जिससे आप अपना काम कराना चाह रहे हैं वह आपकी बात नहीं मान रहा है तो यह उपाय करें ..इसके लिए कुछ काली मिर्ची को काले रंग के कपड़े में रखकर बांध दें | अब इसे आप किसी व्यक्ति को दान कर दें | यह उपाय अपनाने से शनि का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर आपके वशीकरण का जादू चल जाएगा |
- किसी भी अमावस्या के दिन इस टोटके को करें | समय का चुनाव करें शाम को सात बजे से लेकर रात बारह बजे तक किसी भी वक्त | अपने सुविधानुसार वक्त पर सात काली मिर्च के दाने लेकर किसी सुनसान नदी के किनारे चले जाएं | वहां पर जाकर चार दानें चारों दिशाओं में उछालें | पांचवा देना आसमान की तरफ से उछालें जिस को वश में करना उसका नाम लेते हुए | अब बाकी के बचे हुए दोनों दोनों को अपने दोनों हाथ की एक एक मुट्ठी में एक एक दाना डालें और स्वाहा बोलते हुए नदी के पानी में प्रवाहित कर दें | दो दिन के अंदर ही वशीकरण का प्रभाव देखने को मिलेगा |
- किसी कार्य को सिद्ध करने के लिए किसी से बातचीत करनी है तो आप यह उपाय अपनाए | संबंधित व्यक्ति से मिलने जाने के पहले आप पाँच काली मिर्च और पांच फूल वाले साबुत लौंग अपने सीधे हाथ में रखें | फिर मुट्ठी बंद कर अपने इष्टदेव से प्रार्थना करें कार्य की सिद्धि के लिए | अब लौंग और काली मिर्च को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पॉकेट में या अपने पास रखकर घर से बाहर निकले | ध्यान रहे मुख्य द्वार से बाहर निकलते समय सीधा पैर ही पहले निकालें | आप अपने कार्य से संबंधित जिस व्यक्ति से बात करेंगे वह व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा |
- अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय भी आपके लिए है | इस उपाय को आप चांदनी पक्ष में प्रारम्भ कर सकते हैं | इसके लिए आप ५ लौंग लें | उसे ७ बार अपने सर के ऊपर से वार कर किसी चौरास्ता में ले जाए | अब एक एक दाना चारों दिशाओं में फेके एवं पाँचवा दाना भगवान से प्रार्थना करते हुए अपने ऊपर की तरफ आसमान की ओर फेके | फिर आपको बिना पीछे मुड़े घर की ओर चले आए | यह क्रिया रात को ही करे | इसे आप सप्ताह में दो बार शनि और मंगलवार को करे | कुछ समय बाद आपको आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेगा |
इसके अलावा काली मिर्च का प्रयोग:-
- शनि की महादशा दूर करने के लिए अथवा शनि के दोष से ग्रसित व्यक्ति भोजन के समय खाते वक्त अलग से नमक-मिर्च न ले | उसके बदले कालीमिर्च अथवा काले नमक को व्यवहार करने से शनि के बुरे प्रभाव को अपने ऊपर से काफी हद तक कम किया जा सकता है |
- घर में यदि उदासी का माहौल महसूस हो रहा है तो ऐसी स्थिति में अपने घर के किसी कोने में एक दिए में ७-८ दाने काली मिर्ची के रख कर जला दें | ऐसा करने से सारी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाएगी आपके घर की |
- काली मिर्च, हींग, कपूर आदि समान पांच-पांच ग्राम के अनुपात में ले ले | फिर सबको आपस में मिलाकर पाउडर तैयार कर ले | इसके बाद राई के दाने के समान छोटी छोटी गोलियां बनाए इससे | अब सारी गोलियां को दो बराबर बराबर हिस्सों में अलग कर ले | एक भाग को सुबह के वक्त और दूसरे भाग को शाम के समय अपने घर में जलाएं | इस क्रिया को लगभग तीन दिनों तक लगातार करें | इस टोटके से आपके घर में लगी हुई सारी बुरी नजर उतर जाएगी |साथ ही साथ घर में रहने वाली बुरी शक्तियां भी भाग जाती है |
काली मिर्च के तीव्र वशीकरण प्रयोग से किसी भी पुरुष या स्त्री को अपने वश में कर सकते है इसके लिए पहले इसको किसी विशेष मनुष्य के सिद्ध करना होता है उसके बाद इसको किसी के साथ खिलाकर उसको अपने वश में किया जा सकता है| कोई भी उपाय या टोटके को प्रयोग में लाने से पहले जरूर तांत्रिक गुरु जी से सलाह लेकर ही किसी उपाय का अमल करे|