Bigde hue pati ko sudharne ke upay in Hindi

Bigde hue pati ko sudharne ke upay in Hindi

बिगड़े हुए पति को सुधारने का उपाय, सामान्यतः हर भारतीय समाज और परिवार में घरेलू औरत का एकमात्र भरोसा उसके पति या कहें शौहर पर ही होता है। किंतु यह भरोसा तब टूट जाता है जब उसका शौहर ही बदतमीज, बदमिजाज, गुस्सैल और बिगड़ा हुआ होता है।

इन बुरी आदतों के साथ दूसरी औरत के साथ नाजायज रिश्ता और नशाखोरी जैसे ऐब भी हो सकते हैं। ऐसी औरत को आए दिन शौहर के आतंक और भय के साये में जीना पड़ता है। उसके रोजमर्रे की जिंदगी कलह से भरी होती है।

बिगड़े हुए पति को सुधारने का उपाय

वह पति को जितना समझाने और सुधारने की कोशिश करती है, पति वाचाल होकर उतनी ही बेहुदगी करता है। वैसे पति को राह पर लाने के लिए इस्लामी वजीफे का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे इस तरह के वजीफे से शौहर और बीवी, दोनों को सही रहा पर लाया जाता है।

शौहर या बीवी दोनों में से कोई भी इसे अमल कर सकता है। अर्थात अगर मियां गलत है तो उसे सुधारने के लिए बीवी वजीफा पढ़कर अल्लाताला से दुआ कर सकती है और यदि बीवी गलत राह पर चली गई है तो मियां कर सकता है।

इस अमल के लिए पढ़ा जाने वाला छोटा वजीफा है- बिस्मिल्लाह हिर रहमाने निररहीम। इसे प्रभाशाली और दयावान अल्लाह का लेकर पूरी शिद्दत और नियम के साथ सिलसिलेवार तरीके से पढ़ा जाना चाहिए-

  • इसका अमल रात को सोने से पहले सामान्यतः दस और 11 बजे के बीच किया जाता है। पहले वजु बनाते हुए घर के एकांत जगह पर मक्का की तरफ मुंह कर बैठ जाएं।
  • अपनी दोनों फैली हुई हाथेलियों के साथ अल्लाहताला से मांगने की स्थिति में हाथ उठाएं और तीन से सात मर्तबा दुरूद-ए-ताज शरीफ पढ़ें। कई बार इसे 11 बार भी पढ़ा जाता है।
  • इसे पढ़ने के बाद उस व्यक्ति का तसब्बूर करें, जिनको सुधारना है। अगर कोई औरत इस अमल को कर रही है तो अपने शौहर का तीन बार नाम लेते हुए हर दम करे। कुल 111 दफा वजीफा पढ़ें।
  • फिर दरूद शरीफ पहले की तरह ही पढ़ें अल्लाहताल से दुआ करें कि शौहर हराम हरकतों को छोड़ दे। वह सही राह पर आ जाए और फिर से दिल में मुहब्बत पैदा करे। इंशा अल्लाह यह दुआ अवश्य पूरी होगी।
  • इस अमल की कोई मियाद नहीं होती है। इसे जबतक चाहें शौहर में सुधार के लक्षण दिखने तक किया जा सकता है।
  • औरत द्वारा किए जाने अमल के दौरान उसे विशेष हिदायत भी दी गई है। वह यह कि इसकी शुरूआत माहवारी के दौरान नहीं करना चाहिए। साथ इस दौरान वजीफा पढ़ना बंद कर देना चाहिए।
  • शौहर बिगड़े होने या उसकी बदतमीजियों के अनुसार अलग-अलग वजीफे की आयतों पढ़ने का अमल किया जाता है। इस बारे किसी जानकार मौलवी से सलाह कर लेना सही होगा।
  • वजीफा पढ़ने के बाद खाने-पीने की वस्तु या पानी पर दम किया जाना चाहिए। उसे शौहर को किसी प्रकार से अगले रोज खिलाना या पिलाना चाहिए।
  • शौहर की बुरी सोहबतः अगर शौहर बुरी सोहबत की गिरफ्त में हो या फिर उसके किसी के नाजायज ताल्लुकात बन गए हों तो उसे सुधारने के लिए वशीकरण का वजीफा पढ़ना सही होता है। यह वजीफा दोतरफा वार करता है। एक वार से शौहर के दिल में अपनी बीवी के प्रति मोहब्बत जागता है, जबकि दूसरे वार से नाजायज रिश्ता बनाने वाली औरत को अपनी गलती का ऐहसास होता है और इस वजह से कई परेशानियों से भी घिर जाती है।
  • घर देर से आने की आदतः अधिकतर नवविवाहिताएं अपने शौहर के देर से घर आने से परेशान रहती है। बार-बार टोकने पर शौहर गुस्से में आ जाता है। उसे सुधारने के लिए बीवी को चाहिए कि ऊपर बताए गए वजीफे को रोजाना पढ़े और उसकी तस्वीर के साथ-साथ एक ग्लास पानी पर दम करे। उस पानी का आधा हिस्सा खुद पी ले और बचा हिस्सा शौहर को पिला दें। इसे इशा की नमाज के बाद पढ़ा जाना चाहिए।
  • बेटी जन्म के बाद शौहर का बदमिजाजीः अधितर परिवार में बेटी का पैदा होना मायूसी भरा होता है। अगर किसी औरत की पहली संतान बेटी हो तो उसे ससुराल वालों के के अलावा शौहर तक दुरदुरा देते हैं। उपेक्षा करते हैं। मायके में बिठा देते हैं। यहां तक कि उसे तलाक देने की बात आ जाती है। वह औरत जब अपनी फरियाद शौहर से करती है तब वह भी बदतमीजी से पेश आता है। बात-बात पर दूसरी बीवी लाने की धमकियां देता है। यहां तक कि शराबखोरी पर उतर आता है और नशे की हालत में अपनी बीवी पर हाथ उठाने से भी नहीं चूकता है। मायके में बैठी वैसी बीवी को शौहर की बुरी आदतें छुड़ाने के उपाय करने चाहिए। वजीफा पढ़ना चाहिए और उसकी तस्वीर पर हर रोज दम करते हुए अल्लाताला से उसके सुधरने की दुआ करनी चाहिए। मोबाइल में शौहर की तस्वीर का दुआ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • शौहर की दूसरी लड़कियों से गंदी बातें करने की बुरी आदतेंः कई विवाहिताएं अपने शौहर की नए जमाने की बुरी आदतों से परेशान रहती हैं। उनकी शिकायत होती है कि उसका शौहर उससे मोहब्बत तो करता है, लेकिन वाट्सएप पर दूसरी लड़कियों से गंदी-गंदी बातें करता रहता है। इस बुरी आदत से उसे बहुत परेशानी होती है। मन में भय बना रहता है कि उसे छोड़कर उन लड़कियों के पीछे दीवाना न बन जाए और कामधंधा न ठप पड़ जाए। इस मानसिक तनाव से जूझती औरत को लगातार 21 दिनों तक हर रोज 121 बार वजीफा पढ़ना चाहिए। इसके साथ शौहर के दिल में अपनी मोहब्बत को कायम रखने का वजीफा भी पढ़ना चाहिए। शौहर की तस्वीर पर दम करते हुए अल्लाह ताला से उसकी बिगड़ी आदतों के सुधार की दुआ करनी चाहिए। शौहर के घर आने उसके सो जाने पर आधी रात को वजीफा पढ़ें। अपने शौहर का मोबाइल सामने रखें और लड़कियों की गंदी बातों का वाट्सएप खोलकर उसकी तौबा करें। इसके अलावा कोई एक मिठाई या इलायची या फिर लौंग पर तीन बार दम कर सुबह के नाश्ते में परोस दें। हर दिन अलग-अलग तरह की मिठाई पर दम करें। इंशा अल्लाह आपकी दुआ एक सप्ताह में सुनी जाएगी। आप पाएंगे कि वाट्सएप गंदी बातों की चैटिंग में कमी आ गई है।
Vashikaran tabij banane ki vidhi in Hindi

Vashikaran tabij banane ki vidhi in Hindi

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि, जब हम निरंतर प्रयास करके थक जाते हैं और अपने जीवन के खुशियों को पाने के लिए दर-दर भटकते रहते हैं। तब हम खींझ जाते हैं अपने आप से शिकायतें करने लगते हैं कि हमारे भाग्य में कभी कुछ अच्छा लिखा ही नहीं है। सिर्फ कष्ट कष्ट और केबल कष्ट लिखा है हमारे जीवन में ऐसा ही हम सोचने लगते हैं।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि

मगर सिर्फ अपने भाग्य को दोष देने से नहीं होगा। अगर आप अपने भाग्य में दोष ढूंढने लगेंगे तो आप जीवन को कैसे जीयेंगे। यह जीवन आपका है इसको बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आपकी है। यदि आपके द्वारा किए गए प्रयासों में बार-बार त्रुटियां आ रही है बाधा आ रहा है तो आपको उसका निवारण भी करना होगा और निवारण के लिए बहुत सारे उपाय हैं उन्हीं में से एक है वशीकरण।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि जानकारी कैसे बनाएं कैसे बनाया जाता है

वशीकरण के बहुत सारे उपाय होते हैं जैसे—टोटका, कुछ मंत्र पढ़कर आप आसानी से वशीकरण कर सकते हैं। अपने भाग्य को आपके मार्ग में आने वाले उन लोगों के ऊपर आप वशीकरण कर सकते हैं जो आपके जीवन में बाधक बनते हैं। ऐसा ही वशीकरण की शक्ति में ताकत होती है।

आज हम जिस वशीकरण के विषय में आपको बताने जा रहे हैं वह है वशीकरण ताबीज जिसको आप अपने शरीर में पहन कर या धारण कर अपने सभी समस्या पर काबू पा सकते हैं एवं अपने भाग्य को निर्धारित कर सकते हैं उस पर वशीकरण पा सकते हैं।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि जानकारी कैसे बनाएं कैसे बनाया जाता है

यदि आप वशीकरण ताबीज को धारण करते हैं तो आप अपनी जिंदगी में जिन- जिन बातों से निराश हैं। वह सभी निराशाएं खत्म हो जाएगी जैसे कि आप निरंतर प्रयास कर रहे थे अपने जीवन में प्रसिद्धि पाने के लिए मगर प्रसिद्धि प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। बहुत सारी बाधाएं मार्ग में आ रही थी।

वशीकरण ताबीज के धारण करने के बाद आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएगी और आप जो भी प्रयास कर रहे थे उन सभी प्रयासों को वापस करने पर आपको सफलता अवश्य मिलेगी वशीकरण ताबीज धारण करने के बाद।

अगर आप प्रमोशन पाने के लिए बहुत सालों से मेहनत कर रहे थे मगर फिर भी आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा था। आप के बॉस के कारण या फिर अन्य किसी कारणों के कारण तो वशीकरण ताबीज धारण कर लिजिए क्योंकि ताबीज में बहुत शक्ति होती है जो किसी और दवाइ या दारू में नहीं होती है।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि जानकारी कैसे बनाएं कैसे बनाया जाता है

यदि आपका बच्चा निरंतर बीमार रहता है या हमेशा गिर जाता है उसे चोट लग जाती अनावश्यक रक्तपात हो जाता है उसके शरीर से तो आप अपने बच्चे को भी वशीकरण का ताबीज पहना सकते हैं कहा जाता है कि ताबीज पहनाने से बच्चों को बुरी नजर नहीं लगती है। वह रोग व्याधियों से बच जाते हैं अगर उनके पास ताबीज हो तो।

इसके अलावा यदि आपके विवाह संबंध में आपसी मेल मोटाव हो रहा है। आपका पति या फिर आपकी पत्नी आपसे हर रोज लड़ाई कर रही है ऐसे में या तो आप खुद एक ताबीज धारण कर ले या फिर अपनी पत्नी को ही ताबीज बनवाकर दे जिससे कि आपके वैवाहिक संबंध में कोई झगड़ा ना हो कोई परेशानी ना हो और आप दोनों ही सुखी तरीके से अपने जीवन को यापन कर सके।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि जानकारी कैसे बनाएं कैसे बनाया जाता है

जिंदगी में बहुत लोग बचपन से सपने देखते आए हैं सरकारी नौकरी पाने का मगर काफी हद तक प्रयास करने के बाद भी वह सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं और निराश होकर एक कोने में फूट-फूटकर रोने लगते हैं मगर हम आपको बता दें अब आप के रोने के दिन चले गए हैं क्योंकि वशीकरण ताबीज आ चुका है बाजार में जिस को धारण करके आराम से सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई करके परीक्षा देकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए अब अपने आंसू पोछिएं और वशीकरण ताबीज को धारण कीजिए।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह वशीकरण का ताबीज कहां मिलेगा आप कहां से इस वशीकरण ताबीज को खरीदेंगे तो हम आपको बता दें वशीकरण के ताबीज आपको किसी भी दरगाह में मौजूद काजी साहब से ताबीज मिल सकता है या फिर आप खुद अपने हाथों से बना सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ मंत्र को लिखना पड़ेगा और वह मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप स्वयं अपने हाथों से ताबीज बनाकर धारण कर सकते हैं।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि जानकारी कैसे बनाएं कैसे बनाया जाता है

यह मंत्र है:–

शृणु देवि प्रवक्ष्यामि, कुञ्जिकास्तोत्रमुत्तमम्
येन मन्त्रप्रभावेण चण्डीजापः शुभो भवेत
न कवचं नार्गलास्तोत्रं कीलकं न रहस्यकम्
न सूक्तं नापि ध्यानं च न न्यासो न च वार्चनम्
कुञ्जिकापाठमात्रेण दुर्गापाठफलं लभेत्
अति गुह्यतरं देवि देवानामपि दुर्लभम्
गोपनीयं प्रयत्‍‌नेन स्वयोनिरिव पार्वति
मारणं मोहनं वश्यं स्तम्भनोच्चाटनादिकम्
पाठमात्रेण संसिद्ध्येत् कुञ्जिकास्तोत्रमुत्तमम्

अथ मंत्र:-

ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
ओम ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल
ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहाः
इति मन्त्रह
नमस्ते रूद्ररूपिण्यै नमस्ते मधुमर्दिनिः I
नमह कैटभहारिण्यै नमस्ते महिषार्दिनि II
नमस्ते शुम्भ-हन्त्र्यै च निशुम्भासुरघातिनि I
जाग्रतम हि महादेवि जपं सिद्धम कुरूष्व मे II
ऐंकारी सृष्टिरूपायै ह्रींकारी प्रति-पालिका I
क्लींकारी कामरूपिण्यै बीजरूपे नमोऽस्तु ते II
चामुण्डा चण्डघाती च यैकारी वरदायिनी I
विच्चे चाभयदा नित्यं नमस्ते मन्त्ररूपिणि II
धां धीं धूं धूर्जटेः पत्‍‌नी वां वीं वूं वागधीश्‍वरी
क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि शां शीं शूं मे शुभं कुरु
हुं हुं हुंकार-रूपिण्यै जं जं जं जम्भनादिनी
भ्रां भ्रीं भ्रूं भैरवी भद्रे भवान्यै ते नमो नमः
अं कं चं टं तं पं यं शं वीं दुं ऐं वीं हं क्षं
धिजाग्रं-धिजाग्रं त्रोटय त्रोटय दीप्तं कुरु-कुरु स्वाहा
पां पीं पूं पार्वती पूर्णा खां खीं खूं खेचरी तथा
सां सीं सूं सप्तशती देव्या मन्त्र-सिद्धिं कुरुष्व मे
इदं तु कुञ्जिकास्तोत्रं मन्त्रजागर्तिहेतवे I
अभक्ते नैव दातव्यं गोपितं रक्ष पार्वति II
यस्तु कुञ्जिकाया देवि हीनां सप्तशतीं पठेत् I
न तस्य जायते सिद्धिररण्ये रोदनं यथा II
इति श्रीरुद्रयमले गौरी-तन्त्रे शिव-पार्वतीसंवादे कुञ्जिकास्तोत्रं सम्पूर्णम “

इस पूरे मंत्र को आपको किसी भी पूर्णिमा या अमावस्या की सुबह को नहा धोकर एक सफेद कागज के ऊपर लाल स्याही से लिखना होगा एवं पढ़ना भी होगा। उस कागज को अच्छे तरीके से फोल्ड करके आपको एक खोके में बंद करना होगा और फिर उसको धारण करना होगा या फिर आप उस व्यक्ति को वह ताबीज पहना सकते जिसको आप पहनाना चाहते हैं।

वशीकरण ताबीज बनाने की विधि जानकारी कैसे बनाएं कैसे बनाया जाता है

एक बात और जब भी आप ताबीज धारण करें तो आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपने जो ताबीज धारण किया है उसके विषय में आप किसी को भी ना बताएं अगर आप बताते हैं अपने ताबीज़ के विषय में किसी को भी तो आप के ताबीज का प्रभाव कम हो जाएगा और जिस भी विषय के लिए आपने ताबीज को धारण किया है उस विषय में, उस क्षेत्र में आपको सफलता कतई नहीं मिलेगी

और फिर से आपके जीवन में निराशा छा जाएगा। इसलिए यदि आप अपने जीवन में सफलता पाना चाहते हैं भूल कर भी अपने ताबीज धारण करने की बात को किसी को भी ना बतलाए इससे आपके ताबीज का प्रभाव बना रहेगा और आप जो भी प्रयास कर रहे हैं उन प्रयासों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

Bhoot pret badha se bachne ke upay in Hindi

Bhoot pret badha se bachne ke upay in Hindi

यह एक लम्बी बहस का मुद्दा हो सकता है कि भूत प्रेत चुड़ैल पिशाच आदि होते हैं कि नहीं होते हैं| दरअसल इस झगडे में दो विचारधाराएँ एक दूसरे के आमने सामने हो जाती हैं| पहली विचारधारा पूरी तरह वैज्ञानिक सोच पर आधारित होती हैं जो कि प्रत्यक्ष को ही प्रमाण मानता हैं| दूसरी विचारधारा आस्था पर आधारित होती है| यानि विश्वास पर| ऐसे में कुछ अनुभव ऐसे भी होते हैं जिनका उत्तर दोनों विचारधारा वालों में से किसी केपास नहीं होता| आखिर क्यों कोई अकारण मृत्यु को प्राप्त हो जाता है? आखिर क्यों कोई बच्चा एकदम से रोना शुरू कर देता है? आखिर क्यों कोई रहस्यमय बीमारी का शिकार बन जाता है? ऐसे क्यों का उत्तर मात्र आस्था से दिया जा सकता है कि शायद इसके पीछे कोई उपरी शक्ति हो, जो दिखाई नहीं देता? दिखाई देने में उनकी कोई रूचि भी नहीं होती| वे होते हैं बस हमारा इतना जानना काफी है| हमारी दुनिया और उनकी दुनिया के बीच के बारीक सी दीवार होती है| जाने अनजाने हम इस दीवार के पार चले जाते है या वे इस पार आ जाते हैं| परिणाम स्वरूप हमारे लिए समस्या शुरू हो जाती है| इनसे बचने के लिए हमारा यह जानना जरुरी है कि ये होती क्या हैं|

भूत प्रेत बाधा से बचने के उपाय

यह एक सामान्यधारणा है कि मरने के बाद जिनकी मुक्ति नहीं होती वे भूत या प्रेत बन जाते हैं| दरअसलमोक्ष भी उन्ही को प्राप्त होता है जो मौत के समय पूरी तरह सांसारिकता से मुक्त हो जाएं| कम उम्र के लोग, जीवन में पीडित, बदले की भावना लेकर मरने वाले, किसी का प्रेम ह्रदय में लिए मरने वाले लोगों की आत्माएं प्रायः मौत के बाद भी इस संसार से मुक्त नहीं हो पाती हैं| वे आस पास ही भटकती हैं| चूँकि इनके पास शारीर नहीं होता इसलिए ये हमसे सम्पर्क नहीं कर पाते| लेकिन जानकारों का यह भी मानना है कि इस अवस्था में भी कुछ आत्माएं कुछ शक्तियां प्राप्त कर ही लेती हैं| जिनकी सहायता से वे मौजदगी दिखाती हैं|

ऐसा भी नहीं कि सभी आत्माएं बुरी ही होती हैं| कुछ अच्छी आत्माएं भी होती हैं जिन्हें सिर्फ ऐसे व्यक्ति की प्रतीक्षा होती है जो उनकी मुक्ति में सहायक बने| तांत्रिकऔर वाम मार्गी अघोरी इन शक्तियों से नित्य दो चार होते हैं| क्योंकि उनकी साधना का विषय ही होता है इन शक्तियों को जागृत करना| कई अघोरी इन्हें सिद्ध कर अपना गुलाम बना लेते हैं और मनचाहे काम करवाते रहते हैं| इनकी दशा बहुत ही बुरी होती है| वे तांत्रिकों के गुलाम होते हैं| उनसे डरते हैं और कष्ट पाते हैं| जबकि कुछ आत्माएं स्वतन्त्र रूप से किसी सूने घर, पेड़खंडहर आदि में डेरा डाल देती हैं| फिरवहां कोई रहने आ जाए तो उन्हें परेशानी होती है| फिर वे उन्हें भागने के लिए उपद्रव शुरू कर देती हैं|

भूत प्रेत बाधा से बचने के उपाय

यदि आप इनसे बचकर रहना चाहते हैंऔर किसी बुरे अनुभव से होकर नहीं गुजरना चाहते तो कुछ सावाधानी रखें –

  • जहां तक हो सके खुले में शौच अथवा पेशाब न करें| हो सकता है कि जहां आप मल मूत्र त्याग रहे हों वहाँ वर्षों से कोई आत्मा रह रही हो| पुरखों का कहनाहै कि यह उन्हें नागवार गुजरता है| ऐसा करने वालों के वे पीछे पड जाती हैं|
  • यदि कोई पुराना मकान खरीदें तो सबसे पहले किसी जानकार को साथ ले जाकर जांच करवा लें कि वहाकोई आत्मा का वास तो नहीं| प्रमाण न भी मिले तो पूजा करवाएं| निवास के शुरूआती दिनों में कुछ उपद्रव समझ में आए तो तत्काल निदान करें| वैसे ऐसी स्थिति में यदि मन कमजोर न हो तो आहट होने पर, साया दिखने पर बिलकुल मतडरेंन कोई प्रतिक्रया दें| पलट पलट कर न देखें| ऐसा जताएं जैसे कुछ नहीं हुआ| अपने नित्य का पूजा करते रहें| घर साफ़ रखें| कोई भी कोना अन्धेरा न रखें| तांत्रिकों आ मानना है कि भूत प्रेत भी कमजोर आत्म विश्वास और डरपोकों को ही डराते हैं|
  • ऐसी आत्माएं सोते हुए ज्यादातर हमला करती हैं क्योंकि मनुष्य उस समय सावधान नहीं होता| इसलिए सोते समय हाथ पैर धोकर सोयें| घरऔरबिस्तर साफ़ रखें| तकिये के नीचे लहसून रखें| लहसून रखने से नींद भी अच्छी आती है| लहसून रखने में समस्या हो तो हनुमान चालीसा रखें|

भूत प्रेत बाधा हरण मंत्र

कुछ सिद्ध साधकों का मानना है कि कुछ सिद्ध मन्त्रों के जाप से भूत प्रेत पास नहीं फटकते –

  • हनुमान चालीसा : माना जाता है कि हनुमान जी इतने बलशाली हैं कि उनके सामने भूत प्रेतों की शक्तियां भी काम नहीं करती| हनुमान चालीसा में एक चौपाई भी है “ भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे| अर्थात हनुमान भक्त को कभी भूत प्रेत सता नहीं सकता| इसलिए घर में नित्य हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए| इससेघरऊपरी बाधा से मुक्त रहता है|
  • गायत्री मंत्र : यह एक शक्तिशाली मंत्र है| इसकी शक्ति के कारण ही मध्य काल में यह कहा गया कि महिलाएं और छोटी जाति के लोग इसका उच्चारण न करें| यदि वे ऐसा करते है तो वे पागल हो जाएंगे| परन्तु वास्तविकता यह नहीं है| गायत्री मंत्र का जाप कोई भी कर सकता है| प्रतिदिन स्नान के बाद 11 बार गायत्री मंत्र के जाप से घर के अन्दर बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करतीं|
  • दुर्गा सप्तशती में भी रक्षा कवच का विवरण है जिसके पाठ से ऊपरी बाधाएं परेशान नहीं करतीं| यदिप्रेत बाधा की शंका हो तो पीड़ित व्यक्ति को निम्नलिखित मंत्र पढ़कर उसके बालो में एक गाँठ लगा दें-

सुले न पाहि नों देवी पाहि खड्गेन चाम्बिके
घंटा स्वनेन न: पाहिचाज्यानीस्वनेन च

इस मंत्र से पीड़ित के चारो ओर एक कवच निर्मित हो जाता है| जिसके भीतर कोई बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती|

Patni ko talak dene ke jyotish upay in Hindi

Patni ko talak dene ke jyotish upay in Hindi

हिन्दू धर्मो मे शादी को बहुत ही महत्व दिया गया है, ऐसी मान्यता है कि जो एक बार विवाह के बंधन मे बंध गया तो वह हमेशा के लिए एक दूसरे की जिंदगी से जुड़ जाता है और उसके हर सुख दुख मे शामिल हो जाता है। ये तो बात थी पहले की दौर की जब लोग एक दूसरे को समझते थे और बातो को खत्म कर देते थे,

मगर आज के युग मे ऐसा कुछ भी नही रहा क्योंकि अब प्यार कम और आपसी झगड़े ज्यादा हो गये है जिसके कारण लोग अब तुरन्त तलाक का फैसला ले लेते है। यही सब कारण बन गया है तलाक देने व लेने की वजह जिसकी संख्या दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।

मगर आज भी कुछ पति/ पत्नी ऐसे है जो अपने शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होने से रोकते है और वही दूसरी तरफ लोग ज्योतिष उपाय का भी उपयोग करते है। आज हम इन्ही ज्योतिष उपायो के बारे मे बात करेंगे जिसे कई लोग अपने शादीशुदा जिंदगी से परेशान रहने लगते है। कभी कभी ऐसा होता है कि हमारी कुंडली मे दोष होने के कारण भी तलाक तक की नोबत आ जाती है।

जैसे किसी की कुंडली मे शनि का प्रभाव अधिक पड़ जाता है तो घर मे क्लेश, लड़ाई झगड़े आदि चीजे होने लगती है। राहु ग्रह भी पति पत्नी के बीच की लड़ाई की वजह बन जाती है।अगर आप सच मे चाहते है कि आपका तलाक जल्द से जल्द हो तो आप कुछ ज्योतिष उपायो को अपना सकते है।पांच गोमती चक्र लेकर अपने साथ कोर्ट मे जाये और उसे अपने पैर के नीचे रखे। आपको विजय प्राप्त होगी।

पत्नी को तलाक देने के टोटके

अगर आप अपनी पत्नी को तलाक देने की सोच रहे है। और लाख कोशिशो के बाद भी तलाक नही दे पा रहे है तो आज हम आपको को कुछ टोटके के बारे मे बताएंगे जिसे आप अपनाकर अपने पति या पत्नी को आसानी से तलाक दे सकते है।

  • आप कोर्ट मे जाने से पहले अपने जेब मे 5 गोमती चक्र रख ले और उसे अपने दाहिने पैर के निचले हिस्से मे दबा कर रखें और उसके बाद आपका जो भी फैसला रहेगा सब आपके पक्ष मे ही रहेगा।
  • जो भी आपका वकील हो जिसने आपका तलाक नामा अर्जी दिलाने का वादा लिया है उसे अपनी तरफ से आप एक कलम उपहार दे।
  • अगर आप चाह रहे है एक ही बार कोर्ट जाने से तलाक नामे पर अर्जी मिल जाये तो आप गहरे रंग वाले ही कपड़े पहन कर जाये।
  • आप किसी एक मंदिर जिसे आप मनाते हो वह पर हकीक पत्थर 11 दिनों तक लगातार चढ़ाये और भगवान से विजय प्राप्त का वरदान मांगे।
  • लाल कलावा, सिंदूर और दूध इन सबको दूध मे डुबाकर बरगद के पेड़ के नीचे बांध दे और कलावा को बरगद के चारो बांध दे इससे आपके तलाक मे आने वाली सारी अड़चने बरगद का पेड़ ले लेगा।
  • आप चाहे तो अपने दरवाजे के बाहर चावल और कपूर रखे या फिर उसे किसी चीज मे बंध दे इससे आपको कभी धोखा नही मिलेगा और साथ ही साथ यह आपको तलाक दिलाने मे भी मदद करेगा।

पत्नी से तलाक लेने के तांत्रिक उपाय

अगर आपकी पत्नी आपको तलाक नही दे रही है और वह आपको हर दिन परेशान कर रही है।आप अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते है मगर आपकी पत्नी आपको तलाक नही देना चाह रही है

जिसकी वजह से आप अपनी जिंदगी तनावों भारी और दुखी हो कर बीता रहे है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपको कुछ तांत्रिक उपायो के बारे मे बताएंगे जिसे आप आजमा सकते है और अपनी पत्नी से तलाक भी आसानी से ले सकते है।

हमारे रिश्ते मे कभी कभी ऐसा भी मोड़ आते है जो बहुत ही दर्दनाक होते है जैसे आप अपने शादीशुदा जिंदगी से खुश नही रहते है तो आप तुरन्त यह फैसला ले लेते है कि हम अब इसके साथ नही रहेंगे। और एक तरफा प्यार होने की वजह से आप तो तैयार हो जाते हो तलाक देने के लिए मगर दूसरा पक्ष तैयार नही होता है

और सिर्फ और सिर्फ नुकसान देने की सोचता है जिसकी वजह से आपको अपने परिवार वालो का साथ भी नही मिल पाता है और भाइयो से दूर भी रहना पड़ जाता है मगर आपकी इस परेशानी को हम दूर कर देते है सिर्फ एक तांत्रिक उपाय से –

तांत्रिक उपाय – इस तांत्रिक उपाय को आप किसी भी दिन कर सकते है मगर इसके लिए आपको इस तांत्रिक उपाय को पूरे विधि विधान के साथ करना पड़ेगा। और उपाय को आपको बिना किसी को बताये करना होगा सूर्यास्त के समय जिसके लिए आपको केले का पत्ता सोने का भस्म.

और एक नीबू और मंत्र से सिद्ध हुआ चाकू इस उपाय को घर के बाहर करना होगा केले के पत्ते पर उस नीबू को कट कर छोड़ दे और उस पत्ते पर अपना और अपनी पत्नी का नाम लिख कर फाड़ कर अलग कर दे उसके बाद उसे जला दे आपको बहुत जल्द इसका फायदा नज़र आने लगेगा।

किसी का तलाक करवाने के टोटके

अगर आप किसी का तलाक करवाना चाह रहे है तो उसके भी बहुत से टोटके है जिसे आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएंगे।

  • अगर आप तलाक जल्द से जल्द करवाना चाह रहे है तो आप हर शनिवार को चार बत्ती वाला दिया सरसो के तेल मे जलाकर किसी सुनसान जगह पर जला दे। और उसके बाद शनि देव से प्रार्थना करें आपको लाभ मिलेगा।
  • आप को आमवस्या के दिन गोशाला में जाकर पानी का दान भी करवाना चाहिए ये भी बहुत फायदेमन्द रहेगा।
  • आप अपने घर के बाहर हर शनिवार को सरसो के तेल का दीपक जलाना चाहिए और हर बार आपको नया दीपक का इस्तेमाल करना होगा और पुराने जले हुए दीपक को पीपल के पेड़ के नीचे रखवा देना है।
  • अगर आप आपने तलाक को अदालत मे दर्ज करवाया है और आपको उसका फैसला हाँ मे करवाना है तो आप अदालत जब भी जाये तो गोमती चक्र को हमेशा अपनी जेब मे रखे। सफलता अवश्य मिलेगी।
  • आप अपने वकील को अपने केस के साथ साथ एक अच्छी सी कलम उपहार मे देना ना भूले।
kala jadu vashikaran mantra in Hindi

kala jadu vashikaran mantra in Hindi

काला जादू का प्रयोग सदियों से चला आ रहा है हर कोई काले जादू जैसे वशीकरण मंत्र पर आँख बन्द करके भरोसा कर रहा है। कोई अपने कारोबार पर काला जादू करवा रहा है तो कोई स्त्री को वश में करने के लिए काला जादू करवाते है

लोगो की जिस भी कम को करना या सफल बनाना होता है वह काला जादू जैसे वशीकरण का प्रयोग करता है आज हम आपको कुछ ऐसे ही काले जादू के बारे में बताएंगे। जिसे आप भी अपना सकते हो अपने किसी भी काम को सफल बनाने में तो चलिए जानते है –

काला जादू वशीकरण मंत्र

आप काले जादू को किसी भी चीज से कर सकते है जैसे चावल के एक दाने से भी वशीकरण किया जा सकता है। किसी स्त्री या पुरुष को वश में करने के लिए चावल का एक दाना भी काफी बहुत है। और यह वशीकरण सफल भी हुआ है।

बस आपको करना यह होगा की सुबह सूर्योदय के समय जब अंधेरा रहें तब उठाना है और किसी एकान्त जगह पर मां कामाख्या देवी का नाम लेकर आसन पर बैठ जाए।

और उसके बाद सफेद कागज पर उसका नाम लिखे जिसे वश में करना है और उसके माता पिता का भी नाम लिखे। और अपने सामने घी का दीपक जलाएं और अपने दाहिने हाथ पर एक चावल का दाना ले और इस मंत्र का 21 बार जाप करें आंख बन्द करके –

ॐ हूं ही, ॐ हो ही हा नम

ध्यान रखें जब आप मंत्र का जाप कर रहे हो तो आपको दीपक के उपर 5 बार उस कागज को फेरना है और उसके बाद चावल के दाने पर सिंदूर लगाकर उसे भी दीपक के ऊपर से फेरना लेना है।

ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आप चावल, कागज को गंगाजल के साथ एक शीशी में भर ले और उसे श्मशान घाट पर ले जाकर किसी पेड़ के नीचे दबा दे।

और आपको कुछ ही समय के बाद इसका असर दिखने को मिल जाएगा। मगर ध्यान रखें आप की यह वशीकरण किसी बदले की भावना से ना करें।अन्यथा इसका गलत प्रभाव पड़ेगा।

काला जादू वशीकरण तंत्र मंत्र टोने टोटके

आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा जब वह अपने कामों में पूरी तरह से निराश हो जाते है तो उनको सिर्फ एक ही रस्ता नजर आता है वह है काला जादू और वैसे देखा जाए तो यह कोई गलत नहीं भी है क्यों की जब लोग अपने कामों में और कारोबार में निराश पाते है तो एक मात्र काला जादू ही उनका सहारा होता है।

कई पुराणों में लिखा और पाया गया है कि काला जादू का प्रयोग सही कामों के लिए किया जाना चाहिए और वो भी विधि विधान के साथ करना चाहिए तभी इसका असर दिखेगा।

  • अगर आपको लगे की आप जो नौकरी कर रहे हो उसमें आपका तबादला होने वाला है या फिर ट्रांसफर की नौबत आ गई है तो आप इस टोटके का इस्तेमाल कर सकते है। 5 ग्राम श्रीमाली और इससे एकांत जगह पर ले जाकर उसे किसी गड्ढे में दबा दें और जिस औजार से गड्ढा खोदे उसे वहीं पर फेंक दें।
  • अगर आपको कोर्ट में कोई फैसला चल रहा हो और अब उस फैसले को अपने पक्ष में करवाना चाहती हैं तो आपको या टोटका करना पड़ेगा एक चावल का दाना लें और उसे लेकर इष्टदेव का नाम ले और फिर उसे कोर्ट में ले जाएं और जहां सुनवाई हो रही है उस जगह पर गिरा दे फैसला आपके पक्ष में ही होगा।
  • अगर किसी स्त्री का विवाह ना हो रहा हो तो वह इस मंत्र का प्रयोग कर सकती है जिस स्त्री की नहीं हो रही है वह पांच नारियल शिवजी के सामने 5 बार इस मंत्र का जाप करें ओम श्री वर प्रदाय श्री नमः और इस मंत्र का प्रतिदिन तब तक करना है जब तक आपकी शादी तय है ना हो जाए।
  • काला जादू करते समय इसकी विधि विधान को बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए अन्यथा इसका बुरा असर उस पर पड़ता है।

बंगाल का काला जादू वशीकरण टोटका

बंगाल का काला जादू वशीकरण बहुत ही प्रसिद्ध माना गया है क्योंकि यहां बहुत ही लाभदायक रहा है और इस वशीकरण को बहुत तरीकों के लिए किया जा सकता है और इस वशीकरण के द्वारा वह पूरी तरह से वश में आ जाता है बंगाल वशीकरण का उपयोग भूत प्रेत विवाह और किसी को वश में करने के लिए किया जाता है इसके बाद पूरी तरह से आपका कठपुतली बन जाता है तो आज हम आपको कुछ बंगाल के वशीकरण टोटके के बारे में बताइए।

  • आपके परिवार में आपको यह किसी सदस्य को नजर लग गई हो तो आप दिवाली की रात मा लक्ष्मी की मंत्रों का जाप करें और मंत्रों द्वारा कौड़ियों को आमंत्रित करें और उस कौड़ियों को पीले धागे में बांधकर अपने गले फिर हाथ पर बांध ले।
  • अगर आपका व्यापार ठीक से ना चल रहा हो या फिर पैसे में वृद्धि ना हो रही हो तो अब दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें 11 कौड़ियों को हल्दी लगाकर मां लक्ष्मी को अर्पण कर दें।
  • अगर पति पत्नी के बीच मतभेद चल रही हो या फिर कहासुनी ज्यादा हो रही हो तो आप एक छोटी सीसी शहद ले और उस शहद में पति की फोटो डाल दें और रात में सोने के समय या फोटो बिस्तर के नीचे दबा दें।
  • यदि आपकी कोई इच्छा हो और वह पूरी नहीं हो रही है तो आप हनुमान जी की मंदिर से सिंदूर ले और उसे सीता माता के चरणों में लगाकर अपनी समस्याओं को मन में लेते रहे।

आसाम बंगाल का काला जादू वशीकरण

असम को काला जादू तंत्र मंत्र वशीकरण टोने टोटके का गड कहा जाता है असम में प्राचीन काल से तंत्र मंत्र जादू टोने जाने वाले लोग रहते हैं और वहां के रहने वाले हर एक व्यक्ति को काला जादू करने आता है वहां पर तंत्र मंत्र की विद्या बहुत ही अनूठी है इसलिए वहां पर काला जादू को तंत्र विद्या माना गया है।

  • आसाम बंगाल में बहुत दूर-दूर के लोग आते हैं यहां पर काले जादू करवाने के लिए कोई अपनी बीमारियों को दूर करने के लिए आता है तो कोई अपने स्वार्थ के लिए यहां पर बौद्ध और हिंदू दोनों ही धर्मों के लोग आते हैं काला जादू करवाने के लिए और वह इसका प्रयोग भी करते हैं।
  • असम बंगाल की महिलाएं काले जादू करने में बहुत ही निपुण होती हैं इसके पीछे का कारण प्राचीन समय है क्योंकि वहां पर मातृसत्तात्मक समाज की व्यवस्था थी।
  • असम में हर तरह के काले जादू को करके आप अपने मन के अनुरूप परिणाम दिया जा सकता है आसाम को प्राचीन समय में कामरूप प्रदेश के नाम से भी जाना जाता था।
  • आसाम के काले जादू से आप किसी बुरी शक्ति को एकत्रित करके एक जगह पर कर सकते हैं और इस जादू का अच्छी नियत से करने की कोई दुष्परिणाम नहीं है।
Kisi ko Apne Pyar mai pagal karne ke Upay in Hindi

Kisi ko Apne Pyar mai pagal karne ke Upay in Hindi

किसी को अपने प्यार में पागल करने का उपाय, अक्सर हम लोगों को कहते हुए सुनते हैं कि अमुक व्यक्ति अमुक के प्यार में पागल हैं| ऐसा इसलिए होता हैं,क्योकि प्यार में लोग अक्सर अपनी सुध-बुध खो देते हैं| प्रेमी दुनिया कि परवाह नहीं करते हैं| वे एक दूसरे में ही खोये रहते हैं|

अक्सर यह कहा जाता हैं कि उसे खुद के लिए मत चुनों,जिससे आप प्यार करते हैं,बल्कि उसे चुनों,जो आपसे प्यार करता हों|यदि कोई आपके प्यार में इस तरह पागल हो,तो आप इस दुनिया के भाग्यशाली लोगों में से एक हैं|

किसी को अपने प्यार में पागल करने का उपाय

यदि आप किसी को अपने प्यार में पागल करना चाहते हैं,तो इसके लिए ज्योतिषशास्त्र कि मदद लें सकते हैं| ज्योतिषशास्त्र के लाल किताब में किसी को अपने प्यार में पागल करने के बहुत से उपायों व टोटकों का वर्णन किया गया हैं,जिनमे से कुछ इस प्रकार से हैं:-

यदि आप अपने प्रेमी को अपने प्रेम में पागल बनाना चाहते हैं,तो सर्वप्रथम सुबह नहा-धोकर साफ सुथरा कपड़ा पहन लें| अब किसी साफ-सुथरी और शांत जगह पर बैठ जाए,जहाँ बिलकुल भी शोरगुल ना होता हों|
अपने सामने माँ पार्वती कि फोटो को स्थापित करें| अब नीचे दिये हुए मंत्र का १०८ बार जाप करे-

मंत्र- अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशेअनीकं नौसमंजनम्| अंत: कृनुष्व मां ह्रदि मनइन्नौ सहासति||

इस मंत्र का लगातार १०८ बार जाप करें| बीच में विराम न लें| इस मंत्र के प्रभाव से आपका प्रेमी आपकी हर बात को मानने लगेगा| यह प्रक्रिया उस दिन तक दुहराते रहे,जब तक आपको यह ना लगने लगे कि आपका प्रेमी पूरी तरह से आपके प्रेम में पागल हो गया हैं|
इस मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा के साथ करें| यह बहुत ही प्रभावकारी मंत्र हैं,जो सतप्रतिशत आपको सफलता प्रदान करता हैं|

अपने प्यार में पागल करने का टोटका

ज्योतिषशास्त्र के लाल किताब में किसी को अपने प्यार में पागल करने के टोटकाओं का भी वर्णन मिलता हैं,जिनमे से कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • यदि आपको किसी व्यक्ति को अपने प्यार में पागल करना हों,तो श्री कृष्ण का स्मरण कर शुक्रवार के दिन तीन इलायची को अपने शरीर से स्पर्श कर पल्लू में बांध कर रख लें|
  • शनिवार के दिन तीनों इलायची को पीसकर किसी भी पकवान में मिला कर उस व्यक्ति को खिला दें|
  • तीन शुक्रवार तक लगातार इस प्रक्रिया को दोहराने पर ही हमें उस व्यक्ति के व्यवहार में फर्क देखने को मिलेगा|
  • सात शुक्रवार होते-होते ही वह व्यक्ति पूरी तरह से आपके प्यार में पागल हो जाएगा|
  • यदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री को अपने प्यार में पागल करना चाहता हैं,तो इसके लिए वह स्त्री वशीकरण मंत्र का सहारा ले सकता हैं| इसके लिए प्रातः कल उठ कर नहा धोकर निम्न मंत्र का तीन माला जाप २१ दिनों तक लगातार करना होता हैं:-

मंत्र- ॐ कामिनी रंजनि स्वाहा।

यह किसी स्त्री को पूरी तरह अपने वश में करने के लिए बहुक ही अचूक मंत्र हैं|२१ दिनों के अंदर ही वह स्त्री पूरी तरह से आपके प्यार में पागल हो जाएगी|

यदि कोई स्त्री अपने पति को अपने प्यार में पागल बनाना चाहती हैं,तो उसे यह टोटका आजमान चाहिए:-

पति को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए थोड़ा गाय का घी, गो मूत्र,सरसों,पान का रस,इस सभी सामाग्री को लेकर एक साथ पीस लें|
अब इस रस को अपने शरीर पर लगा लें| इसकी महक के प्रभाव से आपके पति आपके मोह-पाश में आ जाएंगे| वह पूरी तरह से आपके प्यार में पागल हो जाएंगे|

प्यार में पागल करने वाला वशीकरण मंत्र

वशीकरण मंत्र का प्रयोग हम तब करते हैं,जब किसी को अपने वश में करना चाहते हैं| वशीकरण मंत्र के प्रयोग से हम किसी को अपने प्यार में पागल भी कर सकते हैं|इन मंत्रों का असर अतिशीघ्र होता हैं|परंतु इस मंत्र का प्रयोग पूरी नियम निष्ठा से करनी चाहिए,तभी यह प्रभावकारी होगा|

किसी को अपने प्यार में पागल करने के लिए हम शाबर वशीकरण मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं|
मंत्र- ॐ नमो भगवते कामदेव यस्य यस्य द्रश्यों भवामी| यस्य यस्य मं मुखम पश्चती तं तं मोहयातु स्वः||

इस मंत्र के जाप के साथ कामदेव कि अराधना कि जाती हैं|इस मंत्र के प्रतिदिन नियमित जाप से कामदेव प्रसन्न होता हैं| २१ दिनों तक इस मंत्र के तीन माला जाप से वह व्यक्ति आपका दीवाना हो जाएगा|

मंत्र- ‘ॐ कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्||

उपयुक्त मंत्र भी वशीकरण मंत्र हैं,जिसके जाप से पत्नियाँ अथवा लड़कियाँ कामदेव को प्रसन्न करती हैं| कामदेव कि कृपा से उनके पति/प्रेमी किसी परायी स्त्री को नजर उठा कर भी नहीं देखते हैं और हमेशा अपनी पत्नी/प्रेमिका की ओर ही आकर्षित रहते हैं और केवल उनही के प्रेम में पागल रहते हैं|

मंत्र-‘ॐ द्राँ द्रीँ द्रौँ स: शुक्रय: नम:

उपयुक्त वशीकरण मंत्र के जाप से आपके अंदर इतनी आकर्षण शक्ति बढ़ जाएगी कि आप जिसे चाहे उसे अपने प्रेम में पागल बना सकते हों| इस मंत्र के लगातार जाप से आपकी कुंडली में शुक्र कि स्थिति अच्छी बनती हैं,जिसके प्रभाव से आपका प्रेमी आपके आकर्षण में इस तरह से बंध जाता हैं कि उसे बाकी किसी कि कोई परवाह नहीं होती हैं|

किसी को अपने प्यार में पागल करने का ताबीज, आप ताबीज़ कि मदद से भी किसी को अपने प्यार में पागल बना सकते हैं| परंतु इसके लिए यह आवश्यक हैं कि आप ताबीज़ किसी जानकार से ही बनवाए|

आप अपने बाएँ हाथ के नाखून को काट कर पाउडर बना लें| अब इस पाउडर को काले कपड़े में डाल कर ताबीज़ में भर दें| यह ताबीज़ चाँदी का होना चाहिए| इसके बाद निम्न मंत्र कि सहायता से ताबीज़ को अभिमंत्रित कर लें:-

मंत्र- “ॐ भगवती भग भाग दायिनी देव दत्ती मम वश्यंग कुरु कुरु स्वाहा:”

अभिमंत्रित ताबीज़ को शनिवार के दिन जिस भी व्यक्ति को प्यार में पागल करना चाहते हैं,उसके गले में अथवा बाएँ बाजूँ में बांध दें| यह तावीज़ जब तक उस व्यक्ति के शरीर पर होगा,तब तक वह आपके प्यार में पागल रहेगा|

शाबर मोहिनी मंत्र के रूप में उर्वशी मंत्र के प्रयोग से भी ताबीज़ का निर्माण कर सकते हैं| यह ताबीज़ बहुत ही शक्तिशाली होता हैं| इसे यदि आप अपने प्रेमी को पहना देते हैं,तो पूरी ज़िंदगी वह आपके आकर्षण में बंधा रहेगा|
इसके जप से पहले उपलब्ध यंत्र के अनुरूप कुमकुम या कस्तुरी के बुरादें से ताबीज़ तैयार करते हैं| इसके पश्चात सफ़ेद कपड़ा पहन कर धूप-दीप ,पुष्प आदि से पुजा अनुष्ठान करते हैं| पुजा में ताबीज़ को निम्न मंत्र से अभिमंत्रित करते हैं|

मंत्र- ॐ नमो रुद्राय, कपिलाय, भैरवाय, त्रिलोक-नाथाय, ॐ फट् स्वाहा।–

पुजा के पांचवे दिन हवन कर जिसे प्यार में पागल करना होता हैं, उसका संकल्प लिया जाता हैं| पुजा के पश्चात इस ताबीज़ को उस व्यक्ति को धारण करवा दें|इस ताबीज़ का असर आपकी शीघ्र ही देखने को मिलेगा|
उपयुक्त सभी उपाय व टोटकें सतप्रतिशत परिणाम देने वाले हैं,जिनहे आजमा कर आप ईश्वर द्वारा प्रदान इस खूबसूरत अहसास,जिसे प्यार कहते हैं,उसे प्राप्त कर सकते हैं| आपकी सच्चा प्रयास निसंदेह आपको सफलता देगा|

Ruthe pyar ko manane ke upay in Hindi

Ruthe pyar ko manane ke upay in Hindi

रूठे प्यार को मनाने के उपाय, कई बार हम जिसे चाहते हैं,वोहमारे किसी बात से नाराज़ हो कर हमसे रूठ जाते हैं| कितनी दफा ये नाराजगी इतना ज्यादे होती हैं कि बात संभालना मुश्किल हो जाता हैं और हमारा प्यार हमसे रूठ कर दूर चला जाता हैं| ऐसी स्थिति में, हम बहुत बेवश हो जाते हैं|

रूठे प्यार को मनाने के उपाय

हमारे अथक प्रयास के बावजूद दूसरा हमसे रूठा रहता हैं| ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि आपका प्रेमी अथवा पति आपसे बार-बार रूठता हैं,तो आपकी कुंडली में ग्रह-दशा सही स्थिति में नहीं हैं| कुंडली में ग्रह की दशा सही करने के लिए हम निम्न उपाय कर सकते हैं:-

  • कुंडली में यदि शुक्र की दशा सही न हो,तो हमारे लव-लाइफ में समस्या आती हैं| अत: ऐसी स्थिति में हमे शुक्र ग्रह को मजबूत करने का उपाय करनी चाहिए|
  • कुंडली के पांचवें भाव मेंरहने वाले स्वामी ग्रह को अधिक मजबूत बनाने के अतिरिक्त सप्तम भाव और सप्तमेशमें ग्रह की बिगड़ी स्थिति को अवश्य शांत करवाए| इन ग्रहों के शांति से हमारे जीवन में भी शांति आती हैं,और हमार रूठा प्यार वापस हमारे पास आ जाता हैं|
  • प्रेम में मधुरता बनी रहे इसलिए आपस में मिलने वाली जगह का चुनाव सोच-समझ कर करें|कभी भीलाल रंग की अधिकता वाली जगह व दक्षिण-पश्चिम दिशा वाले जगह पर मिलने का कार्यक्रम न बनाए|
  • जन्म कुंडली में यदि काल-सर्प दोष होता हैं,तो हमारे व्यवहार से हमारे अपने हमसे अक्सर नाराज हो जाते हैं| अत: काल-सर्प दोष की शांति के वैदिक उपाय अवश्य करनी चाहिए|
  • यदि जन्म कुंडली में मंगल दोष हो, तो उसके निवारण का प्रयास अवश्य किया जाना चाहिए,अन्यथा प्यार मिलकर भी दूर हो जाएगा|
  • प्रेमियों को चाहिए की वो एक दूसरे को काली वस्तु उपहार में न दें| इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता हैं,जिससे आपसी मान-मुटाव बढ़ता हैं और हमारा प्यार हमसे दूर चला जाता हैं|

रूठे को मनाने के टोटके

हमें अपने रूठे हुए को मनाने के लिए सर्वप्रथम अपनी गलती को मानते हुए उनसे माफी मागनी चाहिए,परंतु यदि सामने वाला किसी भी प्रकार से नहीं मान रहा हो,तो ऐसी परिस्थिति में हम ज्योतिशास्त्र के उपायों व टोटकाओं को आजमा कर अपने रूठे को माना सकते हैं|आए हम इन टोटकाओं के बारे में जाने जो ज्योतिषशास्त्र के लाल किताब में दिये हुए हैं:-

तिलक का असरःरूठी हुई प्रेमिका को मनाने का यह बेहद ही सरल और अचूक हैं| नारियल के तेल में धतूरे के बीज को पीस कर उसमें थोड़ा सा शहद मिला दें| प्रात: स्नान आदि के बाद इस मिश्रण से तिलक लगा कर प्रेमिका के सामने जाए| प्रेमिका से बातें करते हुए इस बात का प्रयास करें कि उस तिलक पर उसकी नजर पड़े| यदि ऐसा हो गया तो आपकी प्रेमिका कि नाराजगी दूर हो जाएगी|
तीन इलायचीःरूठे प्रेमी को मनाने के लिए यह टोटका बहुत ही उत्तम हैं|तीन इलायचीले कर भगवान श्रीकृष्णका स्मरण करतेहुए शुक्रवार को उसे अपने शरीर से स्पर्श कर पहने हुए कपड़े में छिपा कर रख ले| शुक्रवार को उसे अपने शरीर से स्पर्श कर पहने हुए कपड़े में छिपाकर रख लें।अगले दिन यानि शनिवार को सुबह प्रेमी को वह अगले दिन यानी शनिवार की सुबहप्रेमी को वह इलायचीभेंट करे या फिर किसी व्यंजन में चुपके से मिलकर खिला दें|इस टोटोकें से आपके प्रेमी कि नाराजगी दूर हो जाएगी|

रूठे दोस्त को मनाने के उपाय

इस दुनिया में मित्रता से बढ़ कर कोई रिश्ता नहीं हैं| यह एक निःस्वार्थ रिश्ता हैं| कई बार ऐसा होता हैं कि हमारे किसी बात से नाराज हो कर हमारा मित्र हमसे दूर हो जाता हैं |यदि हमारा प्रिय मित्र हमसे किसी बात से रूठ गया हो,तो उसे मनाने के लिए हम निम्न उपाय कर सकते हैं:-

  • ॐ क्लिंग कृष्णय नम:— यह मंत्र रूठे हुए लोगो को वापस अपनी ज़िंदगी में बुलाने के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं|यह मंत्र रूठे हुए लोगों को वापस अपनी जिंदगी में बुलाने के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है|परंतु आपके मान में कोई द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए| बिल्कुल सात्विक तरीके से इस मंत्र का प्रतिदिन ५५१ बार जप करने से आपका रूठा यार आपसे पुन: बोलने लगेगा|
  • अपने रूठे हुए मित्र को उपहार में लाल, गुलाबी और पीले रंगकी कोई वस्तुदें| इससे काफी सकारात्मक प्रभावपड़ता हैं|आपके मित्र का मन बदल जाएगा|
  • रूठे मित्र को मनाने के लिए हमे श्री कृष्ण की शरण में जाना चाहिए| जिस प्रकार कृष्ण सुदामा की मित्रता अटूट थी ठीक उसी प्रकार भगवान की कृपा से आपके साथ आपके मित्र का भी रिश्ता अटूट हो जाएगा|
  • तीन पान के पत्तों पर अपना व अपने रूठे हुए मित्र का नाम लिख कर श्री कृष्ण के चरणों में रख दें| अब नित्य कृष्ण की पुजा अर्चना करे| भगवान कृष्ण की कृपा से आपका मित्र आपके साथ हुए मन-मुटाव को भूल पुन: आपसे बोलने लगेगा|

किसी को वापस बुलाने का टोटका

यदि किसी गलतफहमी कि वजस से कोई हमसे दूर चला गया हो और हम उसे वापस अपनी ज़िंदगी में बुलाना चाहते है,तो इसके लिए हम निम्न उपायों को आजमा सकते हैं:-

  • पीपल के पत्ते: यदि किसी का प्यार उससे रूठ कर उसे छोड़ कर चला गया हो तो वह इस टोटके के माध्यम से अपने प्यार को वापस अपनी ज़िंदगी में ला सकता हैं|इस को प्रेमी अथवा प्रेमिका कोई भी अपने प्रेम को वापस पाने के लिए आजमा सकते हैं| अमावस्या के दिन पीपल के दो पत्ते को तोड़ कर एक पर काजल से व दूसरे पर सिंदूर से अपने प्रेमी का नाम लिख दें| ध्यान रहे कि पीपल के पत्ते पीले हों,परंतु सूखे हुए न हों|जिस पत्ते पर काजल से नाम लिखा हैं,उसे पीपल के पेड़ के पास ही किसी पत्थर से दबा दे और जिस पर सिंदूर से नाम लिखा हों,उसे घर की छत पर उलटा कर के किसी पत्थर से दबा दें| इस काम को लगातार १५ दिनों तक करें। पूर्णिमा के दिन दोनों जगहों से पत्तों को निकाल कर प्रिय व्यक्ति का नाम लेते हुए उस पर जल अर्पण करें| इन पत्तों को पीपल के पेड़ के पास ही गड्ढे में दबा दें यह टोटका बहुत ही प्रभावकारी हैं| इसके असर से हमसे रूठा प्रेमी वापस हमारे पास लौट आता हैं|
  • यदि लड़की से उसका प्रेमी रूठ कर उसे छोड़ कर चला गया हो तो लड़की को चाहिए कि वह अपने हाथों में हरी चूड़ियां और गुरूवार को पीला वस्त्र धारण करें| साथ ही लड़की को गुरु महराज का व्रत रख कर पुजा अर्चना करनी चाहिए| गुरु महराज कि कृपा से लड़की का प्रेमी उसकी ज़िंदगी में वापस लौट कर आ जाता हैं|
  • वैसे यह कहावत बहुत ही मशहूर हैं कि “रूठे रब को मानना आसान हैं,रूठे यार को मानना मुश्किल हैं|” इसलिए हमे बहुत ही सावधानी से रूठे हुए लोगो को मनाने का प्रयास करनी चाहिए|

ऐसा न हो कि किसी भी उपाय अथवा टोटका के गलत उपयोग से सामने वाला हमसे और अधिक नाराज हो जाए| अत: उपयुक्त सभी ज्योतिष उपायों को पूरी श्रद्धा व सच्चे मन से आजमाना चाहिए ताकि हमें मनवांछित फल प्राप्त हों|

Masik Dharam se Vashikaran in Hindi

Masik Dharam se Vashikaran in Hindi

माहवारी के बाद ही एक स्त्री अपने आप में परिपूर्ण होती है। हालांकि इस दौरान महिला को कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है। लेकिन एक नए जीव की उत्पत्ति के लिए महिला हर तरह के कष्ट सहने को तैयार हो जाती है। माहवारी के दौरान अपनी चमत्कारी शक्तियों का प्रयोग कोई भी स्त्री माहवारी से वशीकरण का उपयोग कर सकते है।

माहवारी से वशीकरण के लिए आपको उस व्यक्ति की तस्वीर अपने सामने रखने है, जिसे आप वशीभूत करना चाहती है। इस उपाय से आप अपने प्रेमी, पति अथवा किसी अन्य व्यक्ति को आसानी से वशीभूत कर सकती है। इसके लिए शनिवार के दिन आधी रात को अपने माहवारी के रक्त से तस्वीर के पीछे उस व्यक्ति का नाम लिख दे जिसे आप वशीभूत करना चाहते है। इसके बाद 221 बार निम्न मंत्र का जाप करें-

मंत्र- योनि मंत्र शरीरया कुंज्वासिनी कामदा, रजोस्वाला महातेजा कामाशी ध्यातामा सदा।।

जाप पूरी होने के पश्चात माहवारी से वशीकरण के लिए वह तस्वीर एक ऐसे वस्त्र में लपेटकर अपने पास रखे जिसे आपने माहवारी के दौरान पहना हो। कुछ दिन तक तस्वीर अपने पास रखने के बाद किसी सुनसान जगह पर जाकर वह तस्वीर गड्ढा खोदकर दबा दे। माहवारी से वशीकरण का यह टोटका बेहद ही शक्तिशाली माना जाता है।

माहवारी से पति वशीकरण

हम आपको पहले ही बता चुके है कि माहवारी के दौरान एक महिला अपने मन की हर इच्छा की पूर्ति कर सकती है। प्राचीन समय से ही महिलाएं अपने पति को वश में करने के लिए माहवारी से पति वशीकरण का उपयोग करती आई है।

यदि आपका पति किसी गलत रास्ते पर जा रहा है, दोस्तों के साथ नशीले पदार्थों का सेवन अधिक करने लग गया है या फिर वह किसी अन्य महिला के प्रेम जाल में फंस गया है तो आप एक बार माहवारी से पति वशीकरण का उपाय अवश्य आज़मा कर देखिए-

माहवारी से पति वशीकरण का यह उपाय बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको किसी तंत्र-मंत्र की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। अक्सर कुछ लोग तंत्र-मंत्र जैसी विद्या इस्तेमाल करते हुए डरते है क्योंकि ऐसी विद्याओं के इस्तेमाल में आपको पूरी शुद्धता बरतनी चाहिए। माहवारी से पति वशीकरण के लिए माहवारी के पहले दिन पहने हुए वस्त्र पर अपने पति का पूरा नाम और उसकी जन्म तारीख लाल कलम से लिख लें। इसके बाद अगले पूरे दिन वह वस्त्र फिर से पहने रखे। पूरे दिन वस्त्र पहनने के बाद रात्री को किसी सुनसान स्थान पर जाकर वह वस्त्रजला दे और राख को अपने पैरों से रौंद दे। ऐसा करते ही आप देखेंगे कि अगले दिन से ही आपके पति पूरी तरह से आपके वश में हो आ जाएंगे। माहवारी से पति वशीकरण का यह उपाय आप अपने पति के अंदर प्रेम भाव जागृत करने और उन्हें सुधारने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

माहवारी के कपड़े से वशीकरण

माहवारी की प्रक्रिया एक महिला के जीवन में लगभग 13-14 साल की उम्र से शुरू होकर 50 वर्ष की उम्र तक चलती है। इस उम्र में कुछ साल ऊपर-नीचे हो सकता है, जो प्रत्येक महिला के होर्मोन पर निर्भर करती है।

लेकिन एक बार माहवारी शुरू हो जाने के बाद महिला को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जो एक महिला से बेहतर कोई नहीं जान सकता। माहवारी के कपड़े से वशीकरण का इस्तेमाल कर आप किसी भी महिला या पुरूष को आसानी से वश में कर सकते है। आइये माहवारी से वशीकरण का उपाय जान लेते है-

सबसे पहले आपको माहवारी के दौरान इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा लेना है और दक्षिण दिशा की ओर मुख करके अपने इष्ट देव का स्मरण करें। इसके बाद अपने सामने गूगल की धूप जला लें। अब नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें-

मंत्र- ओम क्रीं क्लां क्रोम अमुकं भस्मे स्वाहा।।

मंत्र में अमुकं के स्थान पर उस व्यक्ति का नाम लेना है जिसे आप अपने वश में करना चाहते है। मंत्रोच्चारण के बाद वह माहवारी का वस्त्र किसी भी बहते जल में प्रवाहित कर दें अथवा पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा दे। ऐसा आप प्रत्येक मास माहवारी के दौरान कर सकते है। माहवारी के कपड़े से वशीकरण का यह उपाय शुक्रवार या शनिवार के दिन ही अपनाना है।

माहवारी के रक्त से वशीकरण

माहवारी के दौरान निकलने वाला रक्त कोई साधारण रक्त नहीं होता है। अघोरी बाबा, तांत्रिक और ऋषि-मुनि इस रक्त का इस्तेमाल अपनी विद्याओं को सिद्ध करने के लिए करते है। माहवारी के रक्त से वशीकरण का असर बहुत ही तीव्र होता है।

कहा जाता है कि रजस्वाला स्त्री यदि किसी खाद्य पदार्थ की ओर थोड़ी देर तक लगातार देख ले तो वह भोजन विषमय हो जाता है। आइये माहवारी के रक्त से वशीकरण का टोटका जान लेते है-

माहवारी के रक्त से वशीकरण के लिए आपको माहवारी का रक्त, केला और गोरोचन की आवश्यका पड़ेगी। किसी भी पुरूष के वशीकरण के लिए आपको इन तीनो सामग्री को मिलाकर एक लेप तैयार करना है। अब आप जिस व्यक्ति को आकर्षित कर अपनी प्रेम में पागल करना चाहती है, उसके सामने इस लेप का तिलक लगाकर जाए। उस व्यक्ति के सामने जाने के बाद नीचे दिए गए मंत्र का 7 बार उच्चारण करें-

मंत्र- ओम अमुक वश्यं कुरु स्वाहा।।

मंत्र में अमुक के स्थान पर उस पुरूष का नाम लेना है, जिसे आप अपने काबू में करना चाहती है। जैसे ही उस पुरूष की नज़र आपके माथे के तिलकर पर पड़ेगी वह पूरी तरह से आपके वश में हो जाएगा।

माहवारी के रक्त से वशीकरण का यह उपाय मनचाहा प्यार पाने और किसी भी व्यक्ति को वशीभूत करने के लिए बेहद उपयोगी माना गया है। इस टोटके के नियमित इस्तेमाल से आपके अंदर की आकर्षण शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी।

Bal se Stri Vashikaran in Hindi

Bal se Stri Vashikaran in Hindi

वशीकरण क्रिया कई प्रकार की होती है, जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को वशीभूत कर अपने मुताबिक काम करा सकते है। एक बार यदि आपने किसी व्यक्ति को वश में कर लिया तो वह पूरी उम्र आपका गुलाम बनकर रहेगा।

बाल से स्त्री वशीकरण भी एक ऐसी ही क्रिया और काला जादू का नाम है, जिसकी मदद से आप किसी भी स्त्री को अपने वश में कर सकते है। अक्सर पुरूष स्त्री के दिल तक अपनी बात पहुंचाने में सफल नहीं हो पाते, ऐसे पुरूष निराश ना होकर बाल से स्त्री वशीकरण का उपयोग कर सकते है।

बाल से स्त्री वशीकरण

स्त्री को अपने वश में करना वैसे तो सरल नहीं होता क्योंकि स्त्री का स्वभाव बेहद ही चंचल होता है। लेकिन हमारे द्वारा बताए गए बाल से स्त्री वशीकरण की मदद से आप विवाहित या कुवारी किसी भी महिला का वशीकरण कर सकते है।

बाल से स्त्री वशीकरण का यह प्रयोग आपको अमावस की रात्रि को ही करना है। अमावस की रात को काली रात भी कहते है और इस रात में काली शक्तियां कई गुना बढ़ जाती है। बाल से स्त्री वशीकरण के लिए आपको महिला के थोड़े से बाल चाहिए होंगे। यह बाल उसके शरीर के या अन्य किसी अंग के भी हो सकते है। महिला के बाल को अपने बालों के साथ किसी सुनसान चौराहे पर जाकर जला दे। बाल से स्त्री वशीकरण के लिए बाल जलाते समय आपको निम्न मंत्र का उच्चारण करना है-

ऊँ नमः कामाक्षी भव्याय देवी (स्त्री का नाम) में वशं कुरुकुरु स्वाहाः।।

बाल से स्त्री वशीकरण के लिए बाल जलाते समय 21 बार इस मंत्र का जाप करना है। जाप पूरी होने के बाद घर आकर सो जाए। अगले दिन उठते ही आप महसूस करेंगे कि वह महिला आपके वश में हो गई है, जिसका आप वशीकरण करना चाह रहे थे।

पति के बाल से वशीकरण

बाल से वशीकरण की क्रिया एक बेहत चमत्कारिक तांत्रिक क्रिया का नाम है। यह सभी क्रियाएं बेहद सावधानीपूर्वक करनी होती है। यदि इन क्रियाओं को करने के दौरान थोड़ी बहुत भी लापरवाही हो जाए तो इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है। इसीलिए किसी भी प्रकार के वशीकरण या पति के बाल से वशीकरण के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।

महिलाएं अक्सर अपने पति को वश में करने के बारे में विचार करती है, क्योंकि वह अपने पति को गलत राह पर जाते और बिगड़ते हुए नहीं देख सकती। इसीलिए पति को सुधारने और उनका प्यार पाने के लिए पति के बाल से वशीकरण का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है।

पति के बाल से वशीकरण बेहद ही साधारण और आसान है। इसके लिए आपको अपने पति के सिर के पीछे (चोटी वाले स्थान से) कुछ बाल काट लेने है और उन्हें अपने पास कुछ दिन संभालकर रखना है। पति के बाल से वशीकरण का यह प्रयोग आपको गुरूवार या शुक्रवार की रात्रि को ही अपनाना है। पति के बाल तकरीबन 21 दिन अपने पास संभालकर रखे और 21 दिनों के पश्चात उन्हें कपूर के साथ जला दे। जलाने के बाद बालों को अपने पैर से कुचलना अति आवश्यक है। पति के बाल से वशीकरण की मदद से आप अपने पति को आसानी से वश में कर सकती है।

बाल से वशीकरण करने का टोटका

अपना अधूरा प्यार पाने के लिए, पति या पत्नी को वश में करने के लिए, दुश्मनों को सबक सिखाने या नीचा दिखाने के लिए, बुरे रिश्तेदारों की बुरी नज़र से बचने के लिए तथा अन्य कई कार्यों के लिए आप बाल से वशीकरण का उपयोग कर सकते है। बाल हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यह जन्म से लेकर मरण तक हर समय बढ़ता रहता है।

इसीलिए बाल से वशीकरण करने का टोटका बेहद जल्द अपना असर दिखा देता है। यदि आप भी किसी को अपने वश में करने का उपाय ढूंढ रहे है तो बाल से वशीकरण करने का टोटका अपना सकते है।

बाल से वशीकरण करने का टोटका आपको पूरी शुद्धता के साथ करना है। शनिवार की रात्रि को 10 बजे के बाद आप किसी भी समय यह टोटका प्रारंभ कर सकते है। सबसे पहले स्नान आदि कर किसी एकांत कमरे में बैठ जाए। अब निर्वस्त्र होकर अपने सामने सरसो का तेल का दीपक, जिस व्यक्ति को आप वश में करना चाहते है उसका बाल और उसकी एक तस्वीर अपने सामने रख ले। इसके बाद नीचे दिए गए मंत्र का 11,000 बार जप करें-

ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीम नमामे स्वाहाः।

बाल से वशीकरण करने के इस टोटके लिए नग्न अवस्था में ही आपको 11 हज़ार बार इस मंत्र का जाप करना है। जाप पूरी होने के पश्चात किसी पीपल के पेड़ के नीचे या शमशान घाट में जाकर उस व्यक्ति की तस्वीर और बाल मिट्टी में दबा दे। मात्र 48 घंटो के भीतर बाल से वशीकरण करने का टोटका अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।

सिर के बाल से वशीकरण कैसे करें

सिर के बाल से वशीकरण कैसे करें की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को आजीवन वश में कर सकते है। एक बार यदि आपने वशीकरण की क्रिया सुचारू रूप से पूरी कर ली तो फिर आपको कामयाब होने में कोई नहीं रोक सकता।

यदि किसी स्त्री या पुरूष ने आपकी नींद हराम कर रखी है और आप उसके साथ आप संभोग करना चाहते है तो सिर के बाल से वशीकरण कैसे करें, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। चलिए जान लेते है, सिर के बाल से वशीकरण कैसे करें-

सिर के बाल से वशीकरण कैसे करें के लिए आपको अपने सिर के बाल, एक शहद की डिब्बी और उस व्यक्ति के सिर के बाल की जरूरत पड़ेगी जिसे आप वशीभूत करना चाहते है। अपने बाल को और इच्छित व्यक्ति के बाल को एक पीले या सफेद कागज में लपेट कर शहद की डिब्बी में कुछ दिन के लिए रख दे।
यह शहद की डिब्बी आपको किसी ऐसे स्थान पर रखनी है, जहाँ किसी की नज़र ना जाए। सिर के बाल से वशीकरण कैसे करें के लिए आप यह शहद घर के मंदिर में भी रख सकते है।

कुछ दिनों के भीतर ही आप देखेंगे कि वह व्यक्ति धीरे-धीरे आपके काबू में आ रहा है। दो हफ्तों के भीतर वह व्यक्ति पूरी तरह से आपके वश में हो जाएगा और इसके बाद आप उससे अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ भी काम करा सकते है।

Government Job Prediction By Date Of Birth

Government Job Prediction By Date Of Birth

Everyone desires an established and secure career in today’s highly competitive job industry and nothing can be a better option than a job in the Government Sector. But we all know that the level of competition that is seen for Government jobs these days can simply and easily undermine an aspirant.

Though, by consulting with an experienced best astrologer Pandit NM Shrimali JI, who can easily get clear answers earlier as far as success in competition for a Government job is concerned and worried. The key remedial methods to increase the chances of success in landing a Government Job and also provided after careful and helpful analysis of a natives horoscope.

Houses in Kundali and what they relate to:

  • The second house relates to Wealth.
  • The sixth house relates to Jobs, Services, and Career.
  • The ninth house relates to Fortune
  • The tenth house relates to Job, Profession and,
  • The eleventh house relates to Income.

Planets in Kundli and what they relate to:

  • Sun relates to Public and Government sector Jobs, Leadership, Career Physician, Authority, Position, Medicine
  • Saturn relates to Coal, Service, Mining, Labour
  • Jupiter relates to Intelligence, Success, Fame, Knowledge, Good Luck
  • Mercury relates to Insurance, Accounts, Railway, Media, Journalism, Communication.
  • Venus relates to Literature, Creativity, Music, Designing, Arts
  • Mars relates to Surgeon, Lawyer, Defence
  • Moon relates to Travel, Marine, Fishery, Sailing.

What is the role of planets in government job astrology

The planets help to give information about what is going to happen in our life so the planet plays an important role to know our future. Let us tell you that the total number of astrological planets is 9 and they are as follows: Sun, Moon, Mars, Mercury, Jupiter, Venus, Saturn, Rahu, and Ketu. It is very important for these planets to be in the right place at the right time. It is considered good to have some of these planets in our horoscope and some not.

Government Job Prediction By Date Of Birth Online

In government job prediction by the date of birth, you can get your government job prediction by just telling your date and time of birth. You can get your prediction report within 24 hours by filling in your information in the given form.

Check here Government Job Prediction by Date of Birth

The demand for government jobs in India is extremely high. However, getting a job with the government is not easy. There’s a lot of competition. As a result, being a good student isn’t the only criterion for getting a job with the government. Luck is crucial, and you must have Government Job Yoga in your Kundali.

In a lot of different ways, astrology can assist you with your career choices. To begin, you can determine which jobs are suitable for you. You have the option of choosing the most suitable career with the best chances of success. Second, you can see if now is a good time to change jobs. Astrology can assist you in finding the ideal job for you as well as determining the best time to switch jobs.

You should also consider whether a job or a business is better for you. You will not achieve the desired happiness and growth from your job if your chart is more suitable for business. As a result, astrology will assist you in determining the best career path for you.

Which Rasi will get government job

People born under the signs of Aries, Leo, or Sagittarius have a better chance of landing a government job. The Natural Dharma Trikon is made up of these three signs, and having a strong presence of these signs in one’s birth chart makes one energetic and capable. People who are greatly influenced by such three signs have leadership abilities and are also capable of handling government jobs.

The Kundli analysis you can get online can help you get a government job. Let’s look at some specific houses, planetary locations, and planets that play a big role in revealing the major areas of life.

  • First House – This residence keeps track of your goals, ambitions, career, job, and everything else. This house is the first and most important sign that you are headed for a career in government service.
  • Second House – This house represents your health, wealth accumulation, assets, and property.
  • Sixth House – The career goals of a person are represented in the sixth house. Using a free kundali by date of birth can assist you in determining your eligibility for government jobs.
  • Ninth House – An astrological combination of a friendly planet and a powerful Sun in your Kundli’s 9th House increases your chances of landing a government job.
  • Tenth House – By analyzing the tenth house, an astrology expert can forecast your prospects in a white-collar government job.

Govt. Job Prediction by Date of Birth

Those who are born on 1, 10, 19, and 28 fall under this category. The upcoming year might prove beneficial when it comes to the career front. Choose a path that you want to go down, without being influenced by anyone else’s advice, and stay focused on your end goal. You might be successful if you have been trying to join the armed forces or be a part of the military.

Govt. Job Prediction by Date of Birth

Those who are born on 2, 11, 20, and 29 fall under this category. Since these people are patient and calm, they do well at desk jobs which is why they are likely to excel at being a receptionist or an accountant. So if you have been waiting to hear some good news regarding your job, this is the time as the period between June and July is going to be auspicious. So sit back and relax, because it¬s happening!