Love problem solution By Mantra

Kya Aap Kisi Ko Man Hi Man Me Bhut Pasand Karte Ho Aur Uska Pyar Hasil Karna Chahte Ho To Aap Yeh Puratan Vedo Se Liye Gaye Mantra Ka Use Karke Bhut Jald Apni Har Problem Jo Aapke Payar Ke Raste Me Aa Rahi Hai Us Ka Samadhaan Kar Sakte Hai Aur Apna Khoya Aur Bichra Hua Payar Bhi Hasil Kar Sakte Ho Vo Bhi Bhut Kam Samya Me.

इस मन्त्र की विधि क लिए आवश्यक सामग्री :

  • सात पपीते के बीज
  • थोड़ा सा सिन्दूर
  • केसर
  • सात राई क दाने
  • थोड़ा सा चन्दन पाउडर
  • एक कागज़
  • उस इंसान क पैरो की मिट्टी जिसका आप प्यार हासिल करना चाहते हैं या जिसको आप वापिस पाना चाहते है. थोड़ी सी शमशानघाट की मिट्टी.

इस विधि को करने का पूरा तरीका

सबसे पहले आप उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाएं. फिर होने सामने कागज़ रख लें. सबसे पहले कागज़ पर सात पपीते के दाने रख दें. फिर उन पर शमशानघाट की मिट्टी गिरा दें. उसके बाद उन पर उस इंसान के पैरों की मिट्टी गिरा दें. अब उन पर थोड़ा सा सिन्दूर और चन्दन पाउडर डाल दें. फिर सात राइ क दाने अपने दाएं हाथ में लें. उन पर थोड़ा सा केसर डाल दें. दानो को हाथ में पकड़कर नीचे दिए गए मन्त्र का 108 बार जाप करें.

मन्त्र :
||कमख्य वरदे देवी नीलपर्वतवासिनि त्वम् देवी जगतम मातर्योनिमुद्रे नमोस्तुते ||

अब अपने हाथ में लिए हुए दानो को अपने सर के ऊपर से सात बार घुमाएं. फिर उनको कागज़ पर रख दें. सारी सामग्री कागज़ में लपेट लें. सामग्री को किसी चौराहे में जाकर छोड़ आएं. बस अगली बार जब आप उस इंसान के सामने जायेंगे तो उसके व्यव्हार से आपको पता चल जायेगा की आपका उपये काम कर गया है.

इस विधि को करने के लिए कुछ सावधानियां

  • इस विधि को शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद ही करें.
  • ध्यान रखें कोई ऐसा स्थान चुने जहाँ विधि करते समय कोई बीच में विघ्न न डाले.
  • इस विधि को एक ही इंसान पर दोबारा न करें.
  • मन्त्र का उच्चारण सही ढंग से करें.

Leave a Reply